गणतंत्र दिवस. सुरक्षा के खास इंतजाम, एसएसबी व बीएसएफ ने सीमा पर बढ़ायी चौकसी
जीआरपीएफ भी रेल यात्रियों पर रख रही है नजर
सभी पुलिस थानों को हाई अलर्ट किया गया
सिलीगुड़ी : गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में पूरा शहर उन्माद के मूड में हैं. गणतंत्र दिवस मनाने की पूरी तैयारियां भी कर ली गयी है. राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने के बाद कोई पिकनिक मनाने तो कोई सैर-सपाटे की तैयारी में है. गौरवशाली इस अवसर पर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट ने पूरे शहर को सुरक्षा घेरे में ले लिया है. सिर्फ सिलीगुड़ी शहर ही नहीं पूरा उत्तर बंगाल किले में तब्दील हो गया है. सुरक्षा को अभेद्द बनाने के लिए सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) व रेलवे पुलिस फोर्स (जीआरपीएफ) से भी सहायता मांगी गयी है.
सिलीगुड़ी शहर पूर्वोत्तर भारत का प्रवेश द्वार माना जाता है. कई अंतराष्ट्रीय सीमाओं के सटे होने की वजह से शहर काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. पड़ोसी देश सिक्किम से होकर चीन की सीमा के साथ नेपाल, भूटान व बांग्लादेश की सीमा से सिलीगुड़ी शहर घिरा हुआ है. सीमाओं पर सुरक्षा घेरा मजबूत करने के लिए एसएसबी और बीएसएफ से विचार-विमर्श किया गया है. साथ ही रेलवे स्टेशन की सुरक्षा के लिए जीआरपीएफ से कड़ी निगरानी बरतने की अपील सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी ने की है.
बीएसएफ व एसएसबी से मिली जानकारी के अनुसार नेपाल, भूटान व बांग्लादेश सीमा पर पैनी नजर रखी जा रही है. बीएसएफ व एसएसबी के मुख्यालय में मौजूद सभी सैनिकों को सीमा पर तैनात कर दिया गया है. इसके अतिरिक्त एसएसबी ने नेपाल की 315 किलोमीटर सीमांत को 10 और भूटान के 215 किलोमीटर सीमा को 10 सीसीटीवी में कैद किया है. इन सीमाओं पर होने वाली हर हरकत पर पैनी नजर रखी जा रही है. भारत-नेपाल सीमांत पर 90 और भारत-भूटान सीमांत पर एसएसबी के 58 बॉर्डर आउट पोस्ट हैं. जबकि एसएसबी ने नेपाल व भूटान सीमांत पर पांच-पांच नयी चौकी भी बनायी है. इधर भारत-बांग्लादेश सीमा पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है.
शहर से सटे जलपाईगुड़ी जिला अंतर्गत फूलबाड़ी, राजगंज तथा कूचबिहार आदि भारत-बांग्लादेश सीमांत पर बीएसएफ ने निगरानी तेज कर दी है. फूलबाड़ी इमिग्रेशन व कूचबिहार सीमांत से आने-जाने वालों की तलाशी ली जा रही है. इधर,जलपाईगुड़ी तथा चेंगराबांधा से हमारे संवाददाता के अनुसार गणतंत्र दिवस को लेकर जलपाईगुड़ी और कूचबिहार जिले को पुलिस की सुरक्षा चादर से घेर लिया गया है. जिले के महत्वपूर्ण विभिन्न सड़कों में नाका चेकिंग शुरू की गई है. इसके अलावा शापिंग मॉल, बाजार सहित विभिन्न बस स्टैंड में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व चेकिंग जारी है. जिला पुलिस की खुफिया विभाग के पुलिसकर्मी विभिन्न इलाकों पर नजर रख रहे हैं. इधर, जिले में संदिग्ध लोग देखे जाने पर तलाशी ली जा रही है व परिचय पत्र देखा जा रहा है.
शहर के बीडीओ ऑफिस मोड़, बेगुनटारी, पांडा पाड़ा, पहाड़पुर मोड़, सहित जिले के विभिन्न जगहों में नाका चेकिंग जारी है. लंबी दूरी की बसों की चेकिंग की गई. छोटे वाहन सहित बिना हेलमेट के बाइक चालकों की पहचान कर जुर्माना किया गया. जलपाईगुड़ी पुलिस अधीक्षक अमिताभ माइती ने बताया कि जलपाईगुड़ी के जिला महत्वपूर्ण जिला है.इस जिले के इंटरनेशनल बार्डर हैं. इसलिए अहमियत के साथ सुरक्षा का मुद्दा भी देखा जा रहा है. 94 किमी से बांग्लादेश बार्डर है. इधर, भूटान बार्डर 45 किमी है. इन बार्डरों में सुरक्षा जारी है. गणतंत्र दिवस को लेकर होटल, विभिन्न सड़कों में नाका चेकिंग सहित ढाबा व लॉजों में चेकिंग चल रही है. इसके अलावा इंटर डिस्ट्रिक्ट नाका चेकिंग कालिम्पोंग, अलीपुरद्वार, कूचबिहार जिले के बार्डरों में चल रही है.
विशेष अभियान जारी
वहीं दूसरी तरफ सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट ने भी बीते 24 जनवरे से विशेष ड्राइव शुरू किया है. सिलीगुड़ी के लिए खास सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है. शहर के प्रत्येक व निकास द्वार की गतिविधि पर निगरानी रखी जा रही है. शहर में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति व वाहनों पर पुलिस की पैनी नजर है. शहर में लगे सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे के जरिए पूरे शहर पर निगरानी रखा जा रही है. शहर की गश्ती पर तैनात पोट्रोलिंग वैन व पुलिस अधिकारियों को एक विशेष कैमरा दिया गया है. इसके अतिरिक्त कमिश्नरेट के सभी थानों को अलर्ट जारी कर दिया गया है.
क्या कहते हैं कमिश्नर
सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि सुरक्षा के लिए विशेष ड्राइव शुरू की गयी है. पूरे शहर में पुलिस बल को तैनात किया गया है. श्री चौधरी ने कहा कि गणतंत्र दिवस को लेकर पूरे शहर को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है. शहर के नागरिक बिना किसी हिचकिचाहट के इस गौरवशाली दिन को खुशी के साथ मना सकते हैं. इसके अतिरिक्त जीआरपीएफ ने भी सिलीगुड़ी शहर के दोनों रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के तगड़े इंतजामात किये हैं. सभी यात्रियों पर निगरानी रखी जा रही है.
क्या कहते हैं बीएसएफ के डीआइजी: बीएसएफ जलपाईगुड़ी सेक्टर के डीआइजी बीएस पटियाल ने कहा कि हर साल की तरह ही इस साल भी गणतंत्र दिवस पर सीमा पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है. सभी बटालियन को सतर्क कर दिया गया है.
