31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू-पत्थर माफिया ने मिलिट्री सड़क को बनाया नरक

स्थानीय लोगों को हो रही भारी परेशानी प्रशासन से डंपरों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग बागडोगरा : अठारह खोई इलाके में अवैध रूप से बालू पत्थर लदे गाड़ियों की आवाजाही जारी है. उसे रोकने को लेकर पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इसकी वजह से इलाका के लोगों में भारी रोष […]

स्थानीय लोगों को हो रही भारी परेशानी

प्रशासन से डंपरों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग
बागडोगरा : अठारह खोई इलाके में अवैध रूप से बालू पत्थर लदे गाड़ियों की आवाजाही जारी है. उसे रोकने को लेकर पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इसकी वजह से इलाका के लोगों में भारी रोष है. खासकर शिवमंदिर मिलिट्री रोड की हालत बड़े-बड़े डंपरो के आने-जाने से काफी खराब हो गयी है. स्थानीय लोगों ने तत्काल इन वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की है. ऐसा नहीं होने पर लोगों ने आंदोलन की धमकी दी है.
मिली जानकारी के अनुसार बलासन नदी से बालू पत्थर भरकर अधिकांश गाड़ियां इसी सड़क से निकलती है. 24 घंटे इनकी आवाजाही जारी रहती है. 40 से 50 टन माल लेकर डंपरो के आने-जाने से सड़क की हालत खस्ता हो चली है. धूल मिट्टी के उड़ने से पूरा इलाका भी प्रदूषित हो गया है. और आम लोग काफी परेशान है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क की हालत पहले से ही काफी खराब थी. उपर से बड़े-बड़े डंपरो की आवाजाही ने इसकी स्थिति और भी बदतर कर दिया है.
इलाकाई लोगों ने आगे कहा कि बलासन नदी में अवैध रूप से बालू पत्थर निकालने का काम चल रहा है. सरकारी राजस्व को भी करोड़ो रूपए का चूना लग रहा है. बालू पत्थरों की आपूर्ती सिर्फ सिलीगुड़ी व आसपास के इलाकों में ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में भी की जा रही है. निर्धारित वजन से काफी अधिक बालू पत्थर डंपरो में भरा जाता है.
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि यह पूरा खेल डीएलआरओ तथा पुलिस की मिलीभगत से चल रहा है. इसके साथ ही कई राजनीतिक नेता भी इस कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं. यही कारण है कि बालू माफिया तथा डंपरो के खिलाफ कोई कार्यवायी नहीं की जा रही है. इस बात को सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति तापस सरकार ने भी स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि पूरे सिलीगुड़ी महकमा इलाके में माफिया राज कायम है. डंपरो की आवाजाही से न केवल सड़के खराब हो रही है, बल्कि हर दिन कोई न कोई दुर्घटना भी घट रही है.
इस रोड पर कई पुल भी डंपरो की आवाजाही से क्षतिग्रस्त हो गये हैं. दूसरी तरफ अठारहखोई ग्राम पंचायत प्रधान असित कुमार नंदी ने कहा है कि शीघ्र ही मिलीटरी सड़क की मरम्मत करायी जायेगी. उसके बाद डंपरो की आवाजाही पर लगाम लगाया जायेगा. उन्होंने भी डंपरो की अवैध आवाजाही पर चिंता व्यक्त किया है. श्री नंदी ने आगे कहा कि पुलिस को भी इस मामले की जानकारी दी जायेगी. इधर माटीगाड़ा पंचायत समिती के विरोधी दलनेता भोला घोष ने बताया कि इस सड़क की हालत काफी दिनो से खराब है.
इसकी वजह से इलाकाई लोगों को काफी परेशानी हो रही है. एसजेडीए ने हांलाकि सड़क मरम्मती की मंजूरी दे दी है. इसके लिए 80 लाख से अधिक रूपया भी आवंटित कर दिया गया है. फिर भी सड़क का निर्माण क्यौं नहीं हो रहा है. यह बात समझ से परे है. उन्होंने भी बालू पत्थर लदे डंपरो की आवाजाही बंद करने की मांग की. इस मामले में माटीगाड़ा के बीडीओ रूनू राय से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है. यदि ऐसा कुछ हो रहा तो कार्यवायी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें