काम कम फोन पर ज्यादा लगे रहते हैं कर्मचारी
Advertisement
पांच नंबर बोरो कमेटी में आठ से स्मार्ट फोन पर रोक
काम कम फोन पर ज्यादा लगे रहते हैं कर्मचारी काम के लिए आने वाले आमलोगों को होती है परेशानी सफाई और पीडब्ल्यूडी विभाग पर नहीं लगेगी पाबंदी सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम अंतर्गत पांच नंबर बोरो कमेटी नये साल के शुरु में ही एक नयी शुरूआत कर रही है. इसके तहत आठ जनवरी यानी सोमवार […]
काम के लिए आने वाले आमलोगों को होती है परेशानी
सफाई और पीडब्ल्यूडी विभाग पर नहीं लगेगी पाबंदी
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम अंतर्गत पांच नंबर बोरो कमेटी नये साल के शुरु में ही एक नयी शुरूआत कर रही है. इसके तहत आठ जनवरी यानी सोमवार से पांच नंबर बोरो कमेटी कार्यालय में स्मार्ट फोन के इस्तेमाल पर पूरी तरह पाबंदी लगने जा रही है. यहां के बोरो अधिकारी बादल कुमार राय ने साफ-साफ कह दिया है कि कार्यालय अवधि के दौरान स्मार्ट फोन का इस्तेमार बर्दाश्त नहीं करेंगे. श्री राय का कहना है कि यह पाबंदी सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों पर लागू होगी. हालांकि सफाई व पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को इस पाबंदी से छूट दी गयी है. वजह उन्हें पूरे दिन फिल्ड वर्क (आउट डोर) करना पड़ता है.
श्री राय का कहना है कि दफ्तर में कामकाज के दौरान स्मार्ट फोन के इस्तेमाल से कामकाज प्रभावित होता है और समय की भी बर्बादी होती है. इसलिए स्मार्ट फोन पर पाबंदी काफी जरुरी है. उनका कहना है कि कर्मचारी दफ्तरों में काम के दौरान स्मार्ट फोन को बंद करके रख सकते हैं. फोन पर किसी से जरुरी बात करनी है तो वह केवल पांच-दस मिनट दफ्तर से बाहर जाकर कर सकता है. उन्होंने बताया कि यह कदम सरकारी कार्यालय में कार्य संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है.यहां काफी लोग किसी ना किसी काम से आते हैं. ऐसे में यदि कोई कर्मचारी काम नहीं कर फोन पर लगा रहता है तो आमलोगों को परेशानी होती है. श्री राय के इस अनोखे पहल का हर कोई काफी तारीफ कर रहा है. हालांकि इस बाबत पांच नंबर बोरो कमेटी के चेयरमैन रंजनशील शर्मा से उनके मोबाइल फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गयी लेकिन संपर्क नही हो सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement