स्थानीय पोशाक में फोटो खिंचवा सकेंगे विमान यात्री
Advertisement
बागडोगरा हवाई अड्डे पर नयी व्यवस्था
स्थानीय पोशाक में फोटो खिंचवा सकेंगे विमान यात्री बागडोगरा : सिलीगुड़ी तथा उत्तर बंगाल घूमने आये विमान यात्रियों के लिए बागडोगरा एयरपोर्ट में एक नयी व्यवस्था की गयी है. यहां विमान यात्री स्थानीय परंपरागत पोशाक पहन कर अपनी तस्वीरे खिंचवा सकते हैं. गुरूवार को इसका उद्घाटन बागडोगरा एयरपोर्ट के निदेशक राकेश आर सहाय ने किया. […]
बागडोगरा : सिलीगुड़ी तथा उत्तर बंगाल घूमने आये विमान यात्रियों के लिए बागडोगरा एयरपोर्ट में एक नयी व्यवस्था की गयी है. यहां विमान यात्री स्थानीय परंपरागत पोशाक पहन कर अपनी तस्वीरे खिंचवा सकते हैं. गुरूवार को इसका उद्घाटन बागडोगरा एयरपोर्ट के निदेशक राकेश आर सहाय ने किया. उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष काफी संख्या में पर्यटक सिक्किम, दार्जिलिंग, मिरिक व कर्सियांग के साथ ही पड़ोसी देश भूटान भी घूमने आते हैं.
यह लोग इस इलाके के परंपरागत पोशाक में तस्वीर खिंचवा कर अपने यादों को संजो सकते हैं. विमान यात्री अपने मोबाइल अथवा कैमरे से ही तस्वीर ले सकते हैं. हांलाकि इसके लिए उन्हें थोड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. पचास रूपए के भुगतान पर परंपरागत कपड़े पहनने के लिए यात्रियों को दिये जायेगें. आज उद्घाटन अवसर पर ही काफी विमान यात्रियों ने परंपरागत पोशाक के साथ अपनी तस्वीरें खिंचवाई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement