अगले 48 घंटे तक राहत की संभावना नहीं
Advertisement
सर्द हवा से उत्तर बंगाल व सिक्किम ठिठुरा
अगले 48 घंटे तक राहत की संभावना नहीं बागडोगरा से विमान सेवाओं पर असर नहीं सिलीगुड़ी : बुधवार को बर्फिली हवाओं से पूरा उत्तर बंगाल और सिक्किम ‘ठिठुर’ उठा और लोगों को मंगलवार की रात से ही ठंडा-ठंडा, कुल-कुल… महसूस होने लगा. मौसम विभाग ने भी बुधवार को जाड़े के इस मौसम को सबसे सर्द […]
बागडोगरा से विमान सेवाओं पर असर नहीं
सिलीगुड़ी : बुधवार को बर्फिली हवाओं से पूरा उत्तर बंगाल और सिक्किम ‘ठिठुर’ उठा और लोगों को मंगलवार की रात से ही ठंडा-ठंडा, कुल-कुल… महसूस होने लगा. मौसम विभाग ने भी बुधवार को जाड़े के इस मौसम को सबसे सर्द दिन घोषित किया है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले 48 घंटे तक मौसम यूं ही बना रहा रहेगा. शुक्रवार तक मौसम का मिजाज बदलने की संभावना नहीं है.
उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के मौसम विभाग ने मंगलवार से ही उत्तर से चलनेवाली बर्फिली हवाओं को बुधवार का दिन काफी सर्द दिन और दिन भर कुहासे छाने का भी मुख्य कारण बताया है. उत्तर से चलनेवाली बर्फिली हवा की तफ्तार 3.1 किमी प्रति घंटा आंकी गयी है और कोहरे की दृश्यता 16.1 किमी मापी गयी है. हालांकि खबर लिखे जाने तक दार्जिलिंग और पड़ोसी राज्य सिक्किम के पार्वत्य क्षेत्रों में कहीं से भी बर्फबारी की खबर नहीं है. वहीं, बुधवार को उत्तर बंगाल और सिक्किम के अधिकांश इलाकों में भगवान सूर्य के भी दिनभर दर्शन नहीं हुए. हालांकि सिलीगुड़ी शहर में दोपहर तकरीबन ढ़ाई बजे भगवान सूर्य के दर्शन हुए और कुछ घंटों बाद ही वापस विलुप्त हो गये.
आज उत्तर बंगाल और सिक्किम में पूरे दिन ही जीवन अस्त-व्यस्त रहा. सुबह से ही लोग रजाई और कंबल के भीतर दुबके रहे. कहीं-कहीं लोग अलाव जलाकर और हिटर के जरिये ठंड से लड़ते नजर आये. ठिठुरन भरे दिन की वजह से खासतौर पर मासूम बच्चों, बुजुर्गों, मरीजों, कमजोर व्यक्तियों को काफी परेशानी हुई. इधर,खोरीबाड़ी एवं नक्सलबाड़ी क्षेत्रों में भी बुधवार सुबह से कड़ाके की ठंड पड़ने से जन जीवन अस्त व्यस्त है. सुबह से घने कोहरे के कारण ठंड और भी बढ़ गयी है. नक्सलबाड़ी एवं आसपास के क्षेत्र मे सुबह से ठंडी हवा बहने से लोगों के साथ ही पशु-पक्षी भी ठिठुर रहे थे. लोग ठंड के मारे अपने घर मे ही दुबके रहे. खासकर मजदूर वर्ग के लोगो को ठंड बढ़ जाने से काफी परेशानी हो रही है.
कुहासे से ट्रेनों व वाहनों की रफ्तार पर लगी ब्रेक
कुहासे के कारण बुधवार को ट्रेनों की गति धीमी रही. खासकर लाटागुड़ी व गोरुमारा जंगल के अंदर से गुजरने वाली सड़क कुहासे से ढंक गया. सौ मीटर के अंदर कुछ भी नहीं दे रहा था. इससे सड़क पर वाहनों की आवाजाही में दिक्कत हो गई. इधर, घने कोहरे ने ट्रेनों और वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है. हालांकि हवाई उड़ानों पर अभी तक कोर्ई खास असर नहीं पड़ा है. न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) से आवागमन करनेवाली दुरगामी ट्रेनें दिल्ली-गुवाहाटी और मुंबई, बैंगलुरु, चेन्नई की ओर जानेवाली अधिकांश एक्सप्रेस व मेल ट्रेने पांच से 15 घंटे की देरी से चल रही है. रेलवे से प्राप्त समाचार के अनुसार अलीपुरद्वार से दिल्ली जानेवाली महानंदा ट्रेन रद्द है. वहीं, ब्रह्मपुत्र मेल अपने निर्धारित समय से 24 घंटे की देरी से चल रही है. दूसरी ओर बागडोगरा एयरपोर्ट से कोलकाता, गुवाहाटी, दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरु, चेन्नई व अन्य जगहों की ओर जाने वाली हवाई उड़ानों पर मौसम की मार का कोई खास असर नहीं पड़ा है. खबर की पुष्टि एयरपोर्ट के निदेशक राकेश रंजन सहाय ने की है. हालांकि उन्होंने बताया कि बुधवार को एयरपोर्ट पर घने कोहरे की वजह से कुछ हवाई जहाजों की लैंडिंग में कुछ समस्या हुई.
अलाव की व्यवस्था
जल्द : बीडीओ
खोरीबाड़ी प्रखंड विकास पदाधिकारी जोगेश चंद्र मंडल से ने कहा की ठंड को देखते हुए जल्द ही लोगों के लिये अलाव की व्यवस्था की जाएगी.इधर,मयनागुड़ी से हमारे संवाददाता के अनुसार पूरा डुवार्स कुहासा व ठंड की चादर में घिर गया. बुधवार तड़के से डुवार्स के विभिन्न जगहों में कड़ाके की ठंड महसूस की गई.
उत्तर बंगाल व सिक्किम के तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
उत्तर बंगाल अधिकतम न्यूनतम
सिलीगुड़ी 12 7
दार्जिलिंग 6 2
कालिम्पोंग 15 7
जलपाईगुड़ी 15 7
अलिपुरद्वार 17.7 9
कूचबिहार 16 9.23
उत्तर दिनाजपुर 18 8
दक्षिण दिनाजपुर 17 8
मालदा 17 8
सिक्किम 14 6
नोट: तापमान डिग्री सेल्सियस में.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement