11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनबीएसटीसी का हर माह 15 करोड़ कमाने का लक्ष्य

500 नये कर्मचारियों की हुई नियुक्ति 70 नयी बसें जल्द ही आयेंगी सड़कों पर पहाड़ के विभिन्न रूटों पर विशेष निगरानी सिलीगुड़ी : उत्तरबंग परिवहन निगम (एनबीएसटीसी)ने 15 करोड़ रुपए मासिक आमदनी का लक्ष्य रखा है. इसके लिए निगम की तैयारी जोरों पर है. 500 नये स्टाफों की नियुक्ति की जा रही है. उत्तर बंगाल […]

500 नये कर्मचारियों की हुई नियुक्ति

70 नयी बसें जल्द ही आयेंगी सड़कों पर
पहाड़ के विभिन्न रूटों पर विशेष निगरानी
सिलीगुड़ी : उत्तरबंग परिवहन निगम (एनबीएसटीसी)ने 15 करोड़ रुपए मासिक आमदनी का लक्ष्य रखा है. इसके लिए निगम की तैयारी जोरों पर है. 500 नये स्टाफों की नियुक्ति की जा रही है. उत्तर बंगाल में और 70 बसें चलाई जायेंगी. यह जानकारी परिवहन निगम के सिलीगुड़ी जोन के डिविजनल मैनेजर विकास चन्द्र दास ने दी है.
वर्तमान में निगम की 266 बसें सिलीगुड़ी से दार्जिलिंग, पानीघाटा, विजनबाड़ी, कालिम्पोंग, मिरिक सहित पहाड़ के लगभग दस रुटों पर चलायी जा रही है. यह जानकारी देते हुए सिलीगुड़ी डिविजन के एसिस्टेंट इंजीनियर दीपंकर दत्ता ने बताया कि यहां से 35 रुटों पर बसें चलायी जाती है. आगामी दिनों में स्टाफ एवं बसों की बढ़ोतरी होने पर पॉकेट एरिया में भी निगम की बसें चलायी जायेंगी. उन्होने बताया की विगत दिनों की तलुना में इसबार निगम की कमाई काफी बढ़ी है. पिछले दिसंबर महीने तक 1 करोड़ 6 लाख 24 हजार 282 किलोमीटर गाड़ी चलाकर 41 करोड़ 73 लाख 5 हजार 807 रुपए की आमदनी हुई है. उन्होंने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देते हुए पहाड़ पर ज्यादा बसें चलायी जा रही है. पूरे उत्तर बंगाल में निगम के 750 बसें चलती है. जल्द ही 70 और बसें सड़कों पर उतारी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें