17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 सप्ताह की प्रीमेच्योर बच्ची का सुरक्षित जन्म

नेवटिया गेटवेल के डॉ प्रिंस पारख ने किया कमाल सिलीगुड़ी : नेवटिया गेटवेल हेल्थकेयर सेंटर में 25 सप्ताह की प्रीमेच्योर बच्ची का सामान्य रुप से प्रसव कराया गया. फिलहाल बच्ची शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रिंस पारख की देखरेख में है. जानकारी मिली है कि जन्म के तुरंत बाद बच्ची की हालत खराब हो गयी थी. […]

नेवटिया गेटवेल के डॉ प्रिंस पारख ने किया कमाल

सिलीगुड़ी : नेवटिया गेटवेल हेल्थकेयर सेंटर में 25 सप्ताह की प्रीमेच्योर बच्ची का सामान्य रुप से प्रसव कराया गया. फिलहाल बच्ची शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रिंस पारख की देखरेख में है. जानकारी मिली है कि जन्म के तुरंत बाद बच्ची की हालत खराब हो गयी थी. हालांकि वह सांस लेने की कोशिश कर रही थी. डॉक्टरों के काफी मशक्कत के बाद बच्ची ने रोना शुरू किया. सांस लेने संबन्धित दिक्कतों के कारण नीकु में बच्ची को भर्ती करवाया गया. डॉ. पारख की निगरानी में बच्ची का 40 दिनों तक उसी यूनिट में इलाज चला.
इसके बाद धीरे-धीरे वह सामान्य हुई. पूरे 54 दिनों के गहन चिकित्सा के बाद बच्ची पूर्ण रुप से स्वस्थ हुई व उसे डिस्चार्ज किया गया. अस्पताल से छुट्टी होने तक बच्ची का वजन 1.3 किलोग्राम था.उल्लेखनीय है कि नेवटिया हेल्थकेयर सेंटर में इससे पहले भी 29 सप्ताह एवं 31 सप्ताह के दो प्रीमेच्योर प्रसव सुरक्षित ढंग से कराया गया है. डॉ. पारख ने कहा कि वे अपनी टीम के साथ प्रीमेच्योर बच्चों को बचाने और सुरक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें