14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ को उत्तर बंगाल दौरे पर आयेंगी सीएम

हिल डेवलपमेंट कमेटी के अधिकार की कर सकती हैं घोषणा दार्जिलिंग : उतर बंगाल दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हिल डेवलपमेन्ट कमेटी के कार्य क्षमता की घोषणा कर सकती हैं. यह बातें हिल तृणमूल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एंव हिल डेवलपमेन्ट कमेटी के सदस्य शुभमय चटर्जी ने कही है.शहर के दारोगा बाजार स्थित अपने […]

हिल डेवलपमेंट कमेटी के अधिकार की कर सकती हैं घोषणा

दार्जिलिंग : उतर बंगाल दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हिल डेवलपमेन्ट कमेटी के कार्य क्षमता की घोषणा कर सकती हैं. यह बातें हिल तृणमूल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एंव हिल डेवलपमेन्ट कमेटी के सदस्य शुभमय चटर्जी ने कही है.शहर के दारोगा बाजार स्थित अपने कार्यालय में श्री चटर्जी हमारे संवाददाता से विशेष बातचीत कर रहे थे.उन्होंने कहा कि 8 जनवरी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी डुवार्स दौरे पर आ रही हैं.इसी दौरान वह हिल डेवलपमेन्ट कमेटी के कार्य क्षमताओं की घोषणा कर सकती हैं. उन्होंने आगे कहा कि 104 दिन तक पहाड बन्द के दौरान गोजमुमो ने जीटीए समझौते की कॉपी को जलाया था.
उसी अवधि के दौरान जीटीए ने अपने पांच साल का कार्यकाल भी पूरा कर लिया था. उसके बाद प्रशासन की ओर से जीटीए का संचालन शुरू हुआ. बाद में पहाड़ पर शांति ब्यवस्था को कायम रखने के लिए जो सर्वदलीय बैठक हुई उसमें जीटीए प्रशासनिक बोर्ड का गठन किया गया और गोजमुमो नेता विनय तमांग को चेयरमैन और अनित थापा को वाइस बनाया गया. इसी तरह से राज्य सरकार ने गोरामुमो के कंधे पर भी हिल डेवलपमेन्ट कमेटी की जिम्मेदारी सौंपी है.
जिसमें पार्टी प्रमुख मन घीसिंग को चेयरमैन,महासचिव महेन्द्र छेत्री को वाइस चेयरमैन बनाया गया है. इस कमेटी में कुल चार सदस्यों को रखा गया है. जिसमें से एक वह भी हैं. इस कमेटी के कार्य क्षमता को लेकर श्री चटर्जी ने कहा कि इसके बारे में मुख्यमंत्री को ही फैसला करना है. 8 जनवरी को ममता बनर्जी डुवार्स आ रही हैं और उम्मीद है कि वह हिल डेवलपमेन्ट कमेटी के कार्य क्षमताओं की घोषणा कर देंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें