दार्जिलिंग: कालिम्पोंग तथा कर्सियांग नगरपालिका पर कब्जा करने के बाद गोजामुमो के विनय गुट ने एक सप्ताह के अंदर दार्जिलिंग नगरपालिका के बोर्ड गठन करने का संकेत दिया है. दार्जिलिंग नगरपालिका चुनाव पिछले अप्रैल महीने में हुई थी. तब नगरपालिका के 32 सीटों में से 31 पर गोजामुमो ने जीत हासिल की थी.
इसके बाद 29 मई को मोर्चा की ओर से 10 नंबर वार्ड पार्षद धन कुमार प्रधान को चेयरमैन और 17 नंबर वार्ड पार्षद रामजंग गोले को वाइस चेयरमैन बनाया गया एवं उन्हें बोर्ड गठन की जिम्मेदारी सौंपी गई. उसी दौरान पहाड़ पर गोरखालैंड आन्दोलन शुरू हो गया. इस आन्दोलन में धन कुमार प्रधान सहित मोर्चा के तीन शीर्ष नेताओं की गिरफ्तारी हो गई. वे आज तक जेल में है.
उल्लेखनीय है कि पश्चिमबंगाल नगरपालिका एक्ट के तहत निर्वाचन के छह महीने के अंदर बोर्ड गठन करना पड़ता है. अब छह महीने पूरे हो जाने का बाद भी यहां नगरपालिका बोर्ड गठन नहीं हो पाया है. अब सभी पार्षद बैठक कर एक बार फिर से नया बोर्ड गठन करने के लिए आजाद हैं.
इधर, आन्दोलन के दौरान गोजामुमो विमल गुरुंग एवं विनय तमांग के बीच दो गुटों में बट गया है. विमल गुरुंग के भूमिगत होने के बाद अब गोजमुमो पार्षद विनय तमांग के साथ हो गये हैं. यही लोगों ने नये बोर्ड गठन की पहल शुरू की.उसके बाद दार्जिलिंग नगरपालिका के कॉनफ्रेंस हॉल में गोजमुमो पार्षदों की बैठक हुयी और बोर्ड बनाने के लिए महकमा शासक को ज्ञापन सौंपा. तब पश्चिम बंगाल नगरपालिका एक्ट के तहत छह महीना पूरा नहीं होने के कारण बोर्ड गठन नहीं हो सका. अब छह महीना पूरा हो चुका है. इस संबन्ध में विनय गुट के केंद्रीय सांगठनिक प्रमुख एलएम लामा से सम्पर्क करने पर उन्होंने कहा कि वे एक सप्ताह के अंदर निर्वाचित पार्षदों के साथ बैठक करेंगे. नये चेयरमैन व वाइस चेयरमैन का चयन कर बोर्ड गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.