दार्जिलिंग: गोरामुमो 11वां छठी अनुसूची दिवस आगामी छह दिसंबर को हर्षोल्लास के साथ मनायेगा. इसी दिन त्रिपक्षीय बैठक में छठी अनुसूची पर समझौता हुआ था. गोरामुमो दार्जिलिंग ब्रांच कमेटी की बैठक रविवार को स्थानीय पार्टी कार्यालय में ब्रांच कमेटी के कन्वेनर एमजी सुब्बा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सहमति बनी कि गोरामुमो छह दिसंबर को छठी अनुसूची दिवस मनायेगा.
बैठक में गोरानामो दार्जिलिंग ब्रांच कमेटी की अध्यक्ष वसुंधरा प्रधान एवं अन्य नेता उपस्थित हुए. दो घंटे से अधिक समय तक चली इस बैठक के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए श्री सुब्बा ने कहा कि प्रत्येक तीन दिसंबर को कर्सियांग के रोहिणी के माता जगदंबे मंदिर में पहाड़ की शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पार्टी पूजा-अर्चना करते आ रही है.
इसीलिए इस बार भी पार्टी ने आगामी तीन दिसम्बर को जगदंबे मंदिर में पूजा-अर्चना करने का निर्णय लिया है. यह पूजा-अर्चना पार्टी प्रमुख मन घीसिंग द्वारा की जायेगी. इस पूजा में दार्जिलिंग, कर्सियांग, मिरिक, कालिम्पोंग आदि क्षेत्रों से पार्टी के नेता, कार्यकर्ता एवं समर्थक आयेंगे. 6 दिसंबर 2005 को राज्य की तत्कालीन वाम मोर्चा की सरकार, केन्द्र सरकार और गोरामुमो के बीच छठी अनुसूची के दस्तावेज पर हस्ताक्षर हुआ था.
दस्तावेज के तहत सरकार ने छठी अनुसूची को लागू करने के लिये संसद में बिल पेश किया गया था परन्तू उसी दौरान छठी अनुसूची का विरोध होने पर संसद में बिल पास नहीं हुआ. जिसे गोरामुमो फिर से उस बिल को पास कराने का प्रयास कर रही है. आज की बैठक में गोरामुमो दार्जिलिंग ब्रांच कमेटी के हिल डेवलपमेंट कमेटी के पार्टी प्रमुख मन घीसिंग को और वाइस चेयरमैन पार्टी महासचिव महेन्द्र छेत्री को बनाये जाने पर बधाई दी.