Advertisement
बवाल: एसी कॉलेज टीएमसीपी में फिर गुट विवाद गहराया, दाखिले के नाम पर अवैध वसूली करने की शिकायत
जलपाईगुड़ी: जलपाईगुड़ी आनंद चंद्र कॉलेज (विज्ञान)की तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) संचालित छात्र संसद के सहकारी सांस्कृतिक सचिव पिनाकी कराती से मोबाइल और मार्कशीट छीनने का आरोप संसद के महासचिव देवजीत सरकार पर लगा. इस घटना को लेकर कॉलेज के दोनों छात्र नेता एक दूसरे पर आर्थिक घपले एवं दाखिले के लिए अवैध वसूली का आरोप […]
जलपाईगुड़ी: जलपाईगुड़ी आनंद चंद्र कॉलेज (विज्ञान)की तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) संचालित छात्र संसद के सहकारी सांस्कृतिक सचिव पिनाकी कराती से मोबाइल और मार्कशीट छीनने का आरोप संसद के महासचिव देवजीत सरकार पर लगा. इस घटना को लेकर कॉलेज के दोनों छात्र नेता एक दूसरे पर आर्थिक घपले एवं दाखिले के लिए अवैध वसूली का आरोप लगा रहे है. जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने में संगठन के महासचिव देवजीत सरकार के विरुद्ध छिनताई एवं अवैध वसूली का मामला भी दर्ज करवाया गया है.
पिनाकी कराती ने शनिवार रात कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवायी. उन्होंने रविवार को पत्रकार सम्मेलन कर आरोप लगाया कि उनके दो रिश्तेदारों ऋ षभ भौमिक एवं शुभंकर कराती का एसी कॉलेज में दाखिला करवाने के लिए कुछ दिनों पहले 30 हजार रुपये की मांग की गयी थी. लेकिन ऑनलाइन मेधा सूची के अनुसार दोनों का अपने आप दाखिला हो गया. इसके बावजूद देवजीत सरकार उनपर रुपये देने के लिए दबाव डाल रहे थे. रुपये नहीं देने पर शनिवार को उनसे तृतीय वर्ष की मार्कशीट एवं मोबाइल फोन देवजीत सरकार ने छीन लिये. हालांकि रात को पुलिस के हस्तक्षेप से मोबाइल एवं मार्कशीट देवजीत सरकार ने थाने में आकर लौटा दिया.
वहीं देवजीत सरकार ने पत्रकार सम्मेलन आयोजित कर बताया कि कॉलेज में विद्यार्थियों के दाखिले के लिए निर्धारित एडमिशन फीस को छोड़कर संसद की ओर से कोई रुपए नहीं लिये गये हैं. उन पर लगा आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है. उन्होंने बताया कि चालू वर्ष में कॉलेज संसद ने वसंत उत्सव के लिए डेढ़ लाख रुपये चंदा इकट्ठा किया था. इसमें से 1 लाख 20 हजार रुपए खर्च हुए थे. बाकी के 30 हजार रुपए पिनाकी कराती के पास ही हैं. शनिवार को संसद के शीतकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए बैठक हुई. उस समय 30 हजार रुपए पिनाकी से मांगे गये. उसने रुपए देने से इनकार किया तो उससे जमानत के रूप में मार्कशीट संसद कार्यालय के लॉकर में जमा रखने को कहा गया. असल में वह आर्थिक घोटाले की बात को छुपाना चाह रहा है.
थाने में बुला कर करायी गयी सुलह
कोतवाली थाना आइसी विश्वाश्रय सरकार ने बताया कि शनिवार को पिनाकी कराती से लिखित शिकायत मिलने के बाद उनलोगों ने संसद के महासचिव देवजीत सरकार को थाने में बुलाया. उसने विवाद को खत्म कर दिया है. मार्क्सशीट एवं मोबाइल लौटा दिया गया है. पिनाकी ने भी अपना रिपोर्ट वापस ले ली है.
कॉलेज के प्राचार्य अब्दुर रज्जाक ने बताया कि कॉलेज में सरकारी नियम के अनुसार ही भर्ती किया जाता है. उनके पास रुपए लेकर दाखिला होने की कोई शिकायत नहीं आई है. उल्लेखनीय है कि पहले भी इस कॉलेज में छात्रों के बीच गुटीय विवाद गंभीर रूप ले चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement