23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शर्मनाक: रेलवे के कर्मचारी पर लगा गंभीर आरोप, सैनिक की पत्नी के साथ अभद्रता और छिनताई

मालदा:गया-कामख्या एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 15619) के एसी डिब्बे में सेनाकर्मी की पत्नी के साथ अश्लील आचरण करने और सोने का हार छीनने के मामले में एनएफ रेलवे के ठेकेदार के एक अस्थायी कर्मचारी को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है. मंगलवार रात करीब बारह बजे यह घटना मालद टाउन स्टेशन पर घटी. स्टेशन से ट्रेन के […]

मालदा:गया-कामख्या एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 15619) के एसी डिब्बे में सेनाकर्मी की पत्नी के साथ अश्लील आचरण करने और सोने का हार छीनने के मामले में एनएफ रेलवे के ठेकेदार के एक अस्थायी कर्मचारी को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है. मंगलवार रात करीब बारह बजे यह घटना मालद टाउन स्टेशन पर घटी. स्टेशन से ट्रेन के छूटते ही आरपीएफ की हेल्पलाइन 182 नंबर पर फोन किया गया. खबर मिलते ही आरपीएफ ने अस्थायी कर्मचारी अमर तारो (40) को गिरफ्तार कर लिया. बाद में उसे हरिश्चंद्रपुर इलाके के कुमेदपुर स्टेशन आरपीएफ को सौंप दिया गया.
आरपीएफ सूत्रों ने बताया कि गया की रहनेवाली जानमुनी कुमारी ट्रेन के एसी थ्री कोच में सवार होकर पति से मिलने गुवाहाटी जा रही थीं. उसके पति सेना में सिपाही हैं और असम में तैनात हैं. आरोप है कि आधी रात के करीब कोच अटेंडेंट अमर तारो ने उसके साथ अश्लील हरकत की और उसके गले से मंगलसूत्र झपट लिया. तभी उसकी नींद टूटी और उसने चिल्लाना शुरू कर दिया. आरोप है कि कोई उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया. इसके बाद उसने अपने मोबाइल से आरपीएफ की हेल्पलाइन को फोन किया. यह खबर डिब्बे में तैनात आरपीएफ अधिकारी सुब्रत दे के पास पहुंची. उन्होंने अपने अधीनस्थ चार कर्मियों को लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरपीएफ सूत्रों ने बताया कि आरोपी ने गिरफ्तारी के साथ ही अपना अपराध स्वीकार कर लिया.
आरपीएफ के इंस्पेक्टर महमूद आमिन ने बताया कि रात करीब पौने एक बजे गिरफ्तार आरोपी को कुमुदपुर स्टेशन पर उतारकर उसे वहां की आरपीएफ को सौंप दिया गया. गिरफ्तार व्यक्ति असम का रहनेवाला है. वह एक ठेकेदार का अस्थायी कर्मचारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें