14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोजमुमो के 11वें स्थापना दिवस पर बोले विनय तमांग जो जहां छिपे हैं, वहीं पार्टी ध्वज को प्रणाम कर लें

दार्जिलिंग: गोजमुमो (विनय गुट) ने शनिवार को दार्जिलिंग के मोटर स्टैंड में पार्टी का 11वां स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए जीटीए प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन विनय तमांग ने कहा कि 7 अक्तूबर, 2007 को इसी मोटर स्टैंड के पुराने सुपर मार्केट में गोजमुमो की नींव रखी गयी थी. […]

दार्जिलिंग: गोजमुमो (विनय गुट) ने शनिवार को दार्जिलिंग के मोटर स्टैंड में पार्टी का 11वां स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए जीटीए प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन विनय तमांग ने कहा कि 7 अक्तूबर, 2007 को इसी मोटर स्टैंड के पुराने सुपर मार्केट में गोजमुमो की नींव रखी गयी थी. उस दौरान हुई जनसभा को 11 लोगों ने संबोधित किया था, लेकिन उनमें से आज यहां तीन लोग ही उपस्थित हैं.
अगर हम लोगों ने आज स्थापना दिवस नहीं मनाया होता, तो पार्टी के तीनरंगी झंडे का अपमान होता. लेकिन हम लोगों ने ऐसा होने नहीं दिया. श्री तमांग ने विमल गुरुंग और रोशन गिरी का नाम लिये बगैर कहा कि जो नेता जंगल, सिक्किम, दिल्ली या कहीं और हैं, आज के दिन कम से कम तीनरंगी झंडे को प्रणाम जरूर करें.उन्होंने इस मौके पर भावी योजनाओं के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि दीपावाली के बाद छह विराट जनसभाएं की जायेंगी.

दार्जिलिंग, कर्सियांग, कालिम्पोंग, तराई, डुआर्स में होनेवाली इन जनसभाओं में लोगों को बंद के 104 दिनों में क्या-क्या हुआ, इस बारे में पूरी जानकारी दी जायेगी. श्री तमांग ने कहा, ‘कालिम्पोंग की जनता ने मुझे बार-बार बुला रही है, इसलिए मैं 11 या 12 अक्तूबर को वहां जाऊंगा. तब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष मेरे स्वागत में उमड़नेवाली भीड़ देख लेंगे. श्री घोष अभी जब कालिम्पोंग आये थे तब उन्होंने कहा था कि मैं पहाड़ का नेता नहीं हूं.’

स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गाधी की तस्वीर के सामने विनय तमांग और अन्य अतिथियों ने दीप जलाकर किया. इसके बाद पार्टी के तीनरंगी झंडे का उत्तोलन विनय तमांग ने किया. गोरखालैंड आन्दोलन के शहीदों को स्मरण करने के लिए शहीद बेदी बनायी गयी थी, जहां खदा अर्पित करने के बाद एक मिनट का मौन रखा गया. आयोजित स्थापना दिवस समारोह की अध्यक्षता एलएम लामा ने की. समारोह में मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में विनय तमांग उपस्थित थे. अन्य अतिथियों में रेलिंग कैजले क्षेत्र के पूर्व सभासद सतीश पोखरेल, आलोककांत मणि थुलुंग, दिनेश गुरुंग आदि शामिल थे. स्थापना दिवस समारोह को सतीश पोखरेल, आलोककांत मणि, एलएम लामा ने भी संबोधित किया.

केंद्र सरकार के खिलाफ 11 सूत्री कार्यक्रम तैयार
विनय तमांग ने कहा कि भाजपा ने विश्वासघात किया है, जिसके लिए पहाड की जनता भाजपा को कभी माफ नहीं करेगी. यहां के लोगों ने दो-दो बार भाजपा का सांसद बनवाया, पर हमेशा उसकी ओर से धोखा ही मिला. आगामी शीतकालीन संसदीय सत्र के दौरान सांसद सुरेन्द्र सिंह अहलुवालिया गोरखालैंड संबंधी विधयेक सदन में लेकर आयें और भाजपा सरकार उसका समर्थन कर गोरखालैंड राज्य बनवाये. यदि ऐसा नहीं होता है तो भाजपा सरकार के खिलाफ 11 सूत्री कार्यक्रम तैयार है. लेकिन उसमें बंद शामिल नहीं है. इसके बावजूद सरकार पर असर डालनेवाला कार्यक्रम होगा. 16 अक्तूबर को कोलकाता में फिर राज्य सरकार के साथ वार्ता होने जा रही है, जिसमें गोरखालैंड गठन को लेकर त्रिपक्षीय वार्ता के बारे में दबाव बनाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें