30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी के एसीपी अचिंत गुप्त का तबादला वापस

आगंतुकों के लिए सजने लगे सिंगिंग बार व होटल देह व्यापार की गतिविधियां बढ़ीं सिलीगुड़ी पुलिस भी आयी हरकत में सिलीगुड़ी. दुर्गापूजा नजदीक आते ही शहर में दूरदराज से आनेवाले आगंतुकों के स्वागत के लिए सिंगिंग बार, होटल आदि सजने लगे हैं. इनमें कुछ ऐसे होटल व फ्लैट भी हैं जहां देह व्यापार चल रहा […]

आगंतुकों के लिए सजने लगे सिंगिंग बार व होटल
देह व्यापार की गतिविधियां बढ़ीं
सिलीगुड़ी पुलिस भी आयी हरकत में
सिलीगुड़ी. दुर्गापूजा नजदीक आते ही शहर में दूरदराज से आनेवाले आगंतुकों के स्वागत के लिए सिंगिंग बार, होटल आदि सजने लगे हैं. इनमें कुछ ऐसे होटल व फ्लैट भी हैं जहां देह व्यापार चल रहा है या उसकी तैयारी की जा रही है. सूत्रों से मिली जनकारी के अनुसार, नारी तस्करी करनेवाले दलालों ने देह व्यापार के धंधेबाजों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है. सिलीगुडी में नेपाल, सिक्किम व बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों से लड़कियां लायी जा रही हैं.
हाल ही में प्रधान नगर पुलिस ने एक होटल में छापेमारी अभियान चला कर पांच युवतियों समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया था. देह व्यापार के मुख्य अड्डों में कॉलेजपाड़ा, प्रधान नगर, बागराकोट व खालपाड़ा शामिल हैं.
होटलों व फ्लैटों में रात 11 बजे से लेकर तड़के दो बजे तक देह व्यापार चलता हैं. दलाल बाहर से आनेवाले लोगों को फंसाकर देह व्यापार के अड्डे तक पहुंचाते हैं. पता चला है कि इस धंधे में विदेशी पूंजी तक लगी है. अब यह धंधा करोड़ों में है. सिलीगुड़ी में इस धंधे के पांव पसारने का मुख्य कारण यह भी है कि बिहार, भूटान, नेपाल व सिक्किम से लोग यहां वक्त बिताने आते हैं.
आम लोगों का रोना है कि शहर में देह व्यापार, सिंगिंग बार से माहौल गंदा हो रहा हैं. पूजा के दौरान यह और भी बढ़ जाता हैं. वैसे पुलिस होटलों व फ्लैटों में देह व्यापार का भंडाफोड़ कई बार कर चुकी है. फिर भी धंधेबाज सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. कुछ दिनों के लिए धंधा बंद हो जाता है, लेकिन कुछ ढील मिलते ही फिर शुरू हो जाता हैं.
सभी थानों को सख्त निर्देश दिए गए है कि देह-व्यापार व अवैध धंधे की कोई भी खबर मिले, तो तुरंत कार्रवाई हो. उन्होंने कहा कि पुलिस होटलों, सिंगिंग बारों, लॉजों व बारों पर विशष नजर रख रही हैं. पुलिस अन्य राज्यों से शहर में आनेवाले वाहनों की भी नाका लगाकर जांच कर रही है. सुरक्षा-व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी नहीं रखी गयी है.
नीरज कुमार सिंह, पुलिस कमिश्नर, सिलीगुड़ी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें