Advertisement
बीच सड़क पर आया हाथी, मची अफरा-तफरी
मयनागुड़ी : शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे मूर्ति रोड पर आया एक हाथी लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया. हाथी को देखने के लिए वाहन चालकों से लेकर राहगीरों की भीड़ उमड़ गयी. कुछ लोग हाथी के सामने जाकर फोटो खींचने लगे, तो हाथी को गुस्सा आ गया और वह लोगों की तरफ […]
मयनागुड़ी : शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे मूर्ति रोड पर आया एक हाथी लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया. हाथी को देखने के लिए वाहन चालकों से लेकर राहगीरों की भीड़ उमड़ गयी. कुछ लोग हाथी के सामने जाकर फोटो खींचने लगे, तो हाथी को गुस्सा आ गया और वह लोगों की तरफ बढ़ने लगा.
जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. बीच सड़क पर हाथी के आ जाने से वाहनों की लंबी कतार लग गयी. कुछ वाहन चालकों के अनुसार, मूर्ति रोड के दोनों किनारें उगे जंगलों की सफाई काफी दिनों से नहीं की गयी. जिस कारण वाहन चालक साफ-साफ नहीं दिख पाते हैं और जब-तब हाथी निकल आता है.
ऐसे में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. जलपाईगुड़ी के रेसक्यू टीम की ओर से स्वरुप मंडल ने बताया कि हाथियों को परेशान करने व हाथी के सामने जाकर तस्वीर लेने के चलते इस तरह की घटना बार-बार घट रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement