14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परेशानी: सिलीगुड़ी शहर में पेयजल संकट और गहराया, बूंद-बूंद पानी को मोहताज

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी में जल संकट के बाद लोग बूंद-बूंद पानी को मोहताज हो गये हैं. हालांकि जल संकट दूर करने के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम को ओर से पानी का पाउच लोगों के बीच वितरित किया जा रहा है. साथ ही प्रत्येक वार्डों में टैंकरों के जरिये जल आपूर्ति करायी जा रही है. लेकिन यह […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी में जल संकट के बाद लोग बूंद-बूंद पानी को मोहताज हो गये हैं. हालांकि जल संकट दूर करने के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम को ओर से पानी का पाउच लोगों के बीच वितरित किया जा रहा है. साथ ही प्रत्येक वार्डों में टैंकरों के जरिये जल आपूर्ति करायी जा रही है. लेकिन यह जल आपूर्ति प्रयाप्त नहीं है. आलम यह है कि लोग अब कुंए का पानी पीने को मजबूर हो उठे हैं.

अधिकांश होटल खासकर फुटपाथी होटल और फास्ट फूड विक्रेता धड़ल्ले से कुंए का पानी इस्तेमाल कर रहे हैं और ग्राहकों को भी पीने के लिए कुंए का पानी ही दे रहे हैं. इसे लेकर दुकानदारों और ग्राहकों के बीच अब झगड़ा भी होने लगा है. ऐसा ही नजारा बुधवार को हार्ट ऑफ सिटी सेवक मोड़ के पास देखा गया. हुंआ यूं कि दो युवक विपुल कुमार और राजीव कुमार एक फास्ट फूड की गुमटी में चाउमीन और मोमो खाने आये. खाने के बाद दुकानदार ने दोनों को पीने के लिए पानी का बोतल दिया. पानी का स्वाद दोनों को अजीब सा लगा. गुमटी में बाल्टी पर दोनों की नजर पड़ी. बाल्टी में रस्सी लगा था. जिसे देखकर दोनों को संदेह हुआ. दोनों ने दुकानदार से पूछा कि क्या पानी कुंए का है.

यह सुनकर दुकानदार आराम से बात करने के बजाय झल्ला उठा और उल्टा दोनों के साथ झगड़ा करने पर उतारु हो गया. इसे लेकर दोनों युवकों और दुकानदार के बीच काफी देर तक नोंक-झोंक भी हुई. चिल्ला-चिल्ली से मौके पर लोगों की भीड़ भी इकट्ठी हो गयी. दुकानदार का कहना है कि सरकारी पानी नहीं आ रहा. ऐसे में कुंए का पानी ही इस्तेमाल करना मजबूरी है. वहीं दोनों युवक का कहना है कि पहले क्यों नहीं बताया कि कुंए का पानी है. विप्लव का कहना है कि जिसे ज्यादा मजबूरी होगी वह पियेगा. युवकों की बातों का अन्य लोगों ने भी समर्थन किया. लोगों का कहना है कि अगर कुंए का पानी पीने से किसी को कुछ हो गया तो उसका जिम्मेवार कौन होगा.

शीघ्र स्थिति स्वाभाविक होने का दावा
सिलीगुड़ी नगर निगम में जलापूर्ति विभाग के मेयर परिषद सदस्य (एमएमआइसी) शरदेन्दु चक्रवर्ती उर्फ जय दा का दावा है कि शुक्रवार से स्थिति स्वभाविक हो जायेगी. राज्य सरकार के पीएचई विभाग एवं निगम के सहयोग से फूलबाड़ी में जल आपूर्ति व्यवस्था के मेन लाइन में दो जगहों पर थ्रस ब्लॉक का निर्माण कार्य युद्ध स्तर किया जा रहा है. जो प्रायः अंतिम चरण में है. जय दा कहना है कि कल यानी गुरुवार को ट्रायल होगा और शुक्रवार से पीने का पानी पूरे शहर में स्वाभाविक करने की पूरजोर कोशिश की जा रही है. साथ ही जय दा ने शहरवासियों से कुंए का पानी इस्तेमाल न करने की अपील की है. उनका कहना है कि कुंए का पानी पीने से तरह-तरह की बीमारी हो सकती है. निगम द्वारा जल संकट दूर करने के लिए पानी का पाउच और सभी वार्डों में पानी का टैंकर भेजा जा रहा. टैंकर का पानी ही इस्तेमाल करने की उन्होंने लोगों से गुजारिश की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें