9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी में डेंगू का डंक ले रहा महामारी का रूप

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी में डेंगू अब महामारी का रूप धारण करने लगा है. सिलीगुड़ी शहर ही नहीं बल्कि पूरे महकमा क्षेत्र में भी डेंगू मरीजों की तादाद दिन-प्रतिदिन काफी बढ़ रही है. सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी डेंगू व अन्य मौसमी बुखार के मरीजों की संख्या काफी बढ़ी है. आलम यह है कि […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी में डेंगू अब महामारी का रूप धारण करने लगा है. सिलीगुड़ी शहर ही नहीं बल्कि पूरे महकमा क्षेत्र में भी डेंगू मरीजों की तादाद दिन-प्रतिदिन काफी बढ़ रही है. सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी डेंगू व अन्य मौसमी बुखार के मरीजों की संख्या काफी बढ़ी है. आलम यह है कि शासन-प्रशासन की भी हालत अब पस्त होने लगी है.

सिलीगुड़ी महकमा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों की तुलना में इस साल सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र के शहरी इलाकों में डेंगू अधिक डंक मार रहा है. गैर-सरकारी आंकड़ों की मानें तो महीने भर में ही सिलीगुड़ी में डेंगू ने पांच मरीजों की जान ली और अब-तक तीन सौ से भी अधिक मरीज डेंगू से पीड़ित हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग अब-तक केवल दो डेंगू मरीजों के मौत होने और 236 मरीजों के पीड़ित होने का दावा कर रहा है. डेंगू से मुकाबला करने के लिए सिलीगुड़ी के विधायक सह मेयर अशोक भट्टाचार्य, पर्यटन मंत्री गौतम देव व जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओएच) डॉ असीत विश्वास ने खुद कमर कस ली है. हर रोज मेयर, मंत्री, अधिकारी सड़क पर उतरकर डेंगू से लड़ाई लड़ने के लिए जन जागरुकता मुहिम चला रहे हैं.

डेंगू ने फौजी प्रवीण राई को भी मारा डंक
डेंगू ने सिलीगुड़ी में एक भारतीय फौजी प्रवीण राई (28) को भी डंक मारा है. जम्मू में कार्यरत श्री राई सिलीगुड़ी से सटे गुलमा स्टेशन के पास पुंडिंग के खैरेनी बस्ती के रहनेवाले हैं. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार सात दिन पहले प्रवीण के बड़े भाई रोबिन राई (35) की मौत डेंगू से हुई थी. रोबिन की जिस दिन मौत हुई उसी दिन वन विभाग से उसकी नौकरी की एक चिट्ठी भी आयी थी. उसे अपने स्वर्गीय पिता की जगह नौकरी का प्रस्ताव मिला. इसी दौरान प्रवीण छुट्टी लेकर घर आया हुआ था. भाई की मौत के बाद उसे भी डेंगू हो गया. पहले उसे सुकना स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया. वहां से प्रधाननगर स्थित एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया. यहां जांच रिपोर्ट में डेंगू एनएच-1 पोजेटिव की पुष्टि होने के बाद फौजी अस्पताल बेंगडूब्बी स्थित बेस हॉस्पिटल में प्रवीण को स्थानांतरित कर दिया गया.
मेयर-मंत्री चला रहे हैं मुहिम
विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी की गयी नयी निर्देशिका के आधार पर ही सिलीगुड़ी नगर निगम सभी 47 वार्डों और खासतौर पर डेंगू प्रभावित वार्डों में जनजागरुकता मुहिम जारी है. मेयर अशोक भट्टाचार्य स्वयं प्रत्येक वार्ड में घूम-घूमकर सफाई आदि का मुआयना कर रहे हैं और वार्डवासियों से संपर्क कर डेंगू के लक्षण और उससे बचने के उपाय की जानकारी दे रहे हैं.
साथ ही बारिश का पानी जमा न करने, अपने घरों और आस-पास के इलाकों का भी सफाई पर विशेष ध्यान देने के अलावा डेंगू से बचाव के लिए प्रकाशित पर्चा बांट कर भी लोगों को जागरुक कर रहे हैं. इस कार्य में निगम के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी सभी वार्डों के घरों में जा-जाकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं. साथ ही हरेक इलाकों में ब्लिचिंग पावडर, तेल का स्प्रे, फोगिंग वगैरह द्वारा डेंगू से लड़ाई लड़ने की पूर जोर कोशिश निगम कर रही है. वहीं, पर्यटन मंत्री गौतम देव भी डेंगू से लड़ाई लड़ने के लिए लोगों के साथ खड़े हो गये हैं. सोमवार को उन्होंने डेंगू प्रभावित वार्ड 15 नंबर इलाके में खुद अपने हाथों से ब्लिचिंग पावडर का छिड़काव किया. साथ ही लोगों को डेंगू से मुकाबला करने के उपायों की जानकारी भी दी. श्री देव जिला स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर हालात पर नजर रख रहे हैं और अस्पतालों का दौरा कर मरीजों की भी सुध ले रहे हैं. वहीं, जिला स्वास्थ्य दफ्तर की ओर से भी सिलीगुड़ी में लगातार मुहिम चलायी जा रही है.डेंगू के डंक का आलम यह है कि सिलीगुड़ी नगर निगम के कई पार्षद और नेता भी इसके चपेट में आये हैं. यहां तक कि मेयर अशोक भट्टाचार्य के भाई भी इसी बीमारी के चपेट में आये. कांग्रेस पार्षद सुजय घटक को डेंगू हुआ. वह इलाज कराकर स्वस्थ्य होकर घर लौट आये हैं. एक अन्य पार्षद तृणमूल के निखिल सहनी की चिकित्सा सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में चल रही है.तृणमूल नेता सौमित्र कुंडू भी डेंगू से पीड़ित होकर एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं. डेंगू के खौफ से लोगों का जीना दूभर हो गया है. सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में रक्त के नमूने की जांच के लिए मारामारी की स्थिति बनी हुई है. सोमवार को भी अस्पताल में रक्त जांच कराने के लिए लोगों की लंबी कतार देखी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें