Advertisement
वधू की हत्या, ससुरालवाले फरार
मालदा : तीन तलाक को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सारियादटोला गांव अब भी शायद बेपरवाह है. वहां दहेज नहीं देने पर पति ने तीन तलाक दे देने की धमकी जारी कर दी. इसका विरोध करने पर पत्नी को अपनी जान देनी पड़ी. इस महिला का नाम लालबानो बीबी (28) है. शुक्रवार सुबह वैष्णवनगर […]
मालदा : तीन तलाक को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सारियादटोला गांव अब भी शायद बेपरवाह है. वहां दहेज नहीं देने पर पति ने तीन तलाक दे देने की धमकी जारी कर दी. इसका विरोध करने पर पत्नी को अपनी जान देनी पड़ी.
इस महिला का नाम लालबानो बीबी (28) है. शुक्रवार सुबह वैष्णवनगर थाना पुलिस ने कृष्णपुर ग्राम पंचायत के भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती सारियादटोला गांव से इस महिला का लटकता हुआ शव बरामद किया.
इस घटना में मृत महिला के भाई जियाउल हक ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है, जिसमें उन्होंने बताया दामाद के परिवार ने दस हजार रुपयों की मांग की थी.
यह राशि नहीं देने पर पति बहन को तलाक देने की धमकी दे रहा था. इसे लेकर मेरी बहन मानसिक रूप से टूट चुकी थी, इसका विरोध करने पर दामाद व ससुराल के अन्य लोगों ने मिलकर बहन की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को सीलिंग से लटका दिया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृत महिला लालबानो बीबी का शव उसके ससुराल से लटकते हुए हालत में मिला है. लालबानो के दो बेटे-बेटी हैं. पति सैमुल शेख पेशे से किसान है. सैमुल ने लालबानो के अलावा और दो शादियां की थीं.
दूसरी पत्नी गाजोल के पांडुवा में व तीसरी बीबी बिहार में रहती है. इस घटना की जानकारी मिलने पर लालबानो बीबी ने विरोध किया थी. इसे लेकर सैमुल के साथ लालबानो का झगड़ा शुरू हुआ.
मृतका के भाई जियाउल हक ने बताया कि बहन से शादी के बाद दामाद ने दो और शादियां की थीं. इसके पहले भी उसने पंद्रह हजार रुपये लिये थे और फिर से दस हजार रुपयों की मांग की थी. पैसे नहीं देने पर तीन तलाक की धमकी दे रहा था. आर्थिक तंगी के कारण उसकी यह मांग हम पूरी नहीं कर सके.
रुपये नहीं देने पर दामाद व उसके परिवार ने मिलकर मेरी बहन की हत्या कर दी. वैष्णवनगर थाना की पुलिस ने बताया कि इस घटना में पति सैमुल शेख, ससुर आयेश शेख, सास नुरेफा बीबी, जेठ फारूक शेख, जेठानी सबीना बीबी के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी गयी है. घटना के बाद से आरोपी फरार हैं. उनकी तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement