सिलीगुड़ी : न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) के नजदीक जोड़ापानी ब्रिज के पास सीमेंट से लदे एक ट्रक का ब्रेक फेल होने से वह रेलवे ट्रैक के पास हाइड्रेन में जा गिरा. बेकाबू ट्रक ने एक महिला को भी अपने चपेट में ले लिया. महिला हाइड्रेन में घंटों तक ट्रक के नीचे दबी रही. एनजेपी थाना पुलिस, दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों के अथक प्रयास के बाद उसे बाहर निकालकर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी हालत नाजुक है. जख्मी महिला की शिनाख्त पिंकी राय (35) के रूप में हुई है. वह एनजेपी इलाके के ही ठाकुरनगर के बारीभाषा इलाके की रहनेवाली है.
जख्मी महिला का पति राजकुमार राय बाल-बाल बच गया. पेशे से राजमिस्त्री राजकुमार का कहना है कि उसकी पत्नी लोगों के घरों में काम-काज करती है. दिन के करीब डेढ़ बजे दोनों एक साथ एनजेपी से अपने घर पैदल जा रहे थे. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आइओसी) डिपो पार करने के बाद दोनों जैसे ही जोड़ापानी ब्रिज की ओर मुड़े वैसे ही ट्रक हम पर पहाड़ बनकर टूट पड़ा. लोगों की चीत्कार सुनकर हम भागते, उससे पहले ही ट्रक पत्नी को अपने साथ लेकर सीधे हाइड्रेन में जा गिरा. श्री राय का कहना है कि उसकी आंखों के सामने ही ट्रक ड्राइवर और खलासी भाग खड़े हुए. ट्रक के हाइड्रेन में गिरने के बाद दोनों खिड़की खोलकर बाहर निकले और भाग खड़े हुए.
सूचना मिलते ही एनजेपी थाना के प्रभारी (ओसी) अनिर्बान भट्टाचार्य दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. साथ ही सिलीगुड़ी अग्निशमन केंद्र के अधिकारी भी एक इंजन, लंबी सीढ़ी और बचाव के अन्य साजो-सामान के साथ मौके पर पहुंचे. खबर फैलते ही लोगों की भारी भीड़ भी मौके पर इकट्ठी हो गयी. राहत कार्य में स्थानीय युवकों ने भी पुलिस और दमकल कर्मियों की भरपूर मदद की. ट्रक को बाहर निकालने में दमकल कर्मियों को तीन क्रेनों का सहारा लेना पड़ा. हादसा इतना जोरदार था कि ट्रक दो हिस्सा हो गया. इस दौरान मौके पर उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने में भी पुलिस को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी.
घटनास्थल पर मौजूद एक दमकल अधिकारी का कहना है कि सिलीगुड़ी और एनजेपी इलाके में दौड़नेवाले अधिकांश लोकल ट्रकों का फिटनेस सालों से ही नहीं हो रहा. कई बार देखा गया है कि ट्रक का अचानक ब्रेक फेल हो जाता है या एक्सेल टूट जाता है या फिर इंजनों में आग लगना व टायर फटना तो आम बात है. अगर परिवहन और मोटर वेकेल्स विभागों को इस और ध्यान देना चाहिए. अगर वाहनों के फिटनेस को गंभीरता से लिया जाये तो ऐसे हादसों पर कई हद तक खुद ही लगाम लग जायेगा. दूसरी ओर क्षतिग्रस्त ट्रक को एनजेपी पुलिस अपने कब्जे में लेने के बाद फरार ड्राइवर और खल्लासी की तलाश शुरु कर दी है.