गत 2 अगस्त को दक्षिण दिनाजपुर रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन पद से पूर्व लोक निर्माण मंत्री को हटाने के बाद जिम्मेदारी बालूरघाट की सांसद अर्पिता घोष को दी गई. बीते दिनों वह बालूरघाट पहुंचीं और इसके बाद मंगलवार को गंगारामपुर महकमा व सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को लेकर बैठक की. अस्पताल में बेहतर परिसेवा देने के उद्देश्य से यह बैठक की गई. जहां मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी सुकुमार दे, अस्पताल अधीक्षक तपन विश्वास, जिला पुलिस अधीक्षक समेत अन्य स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
बैठक में अस्पताल कर्मी से शुरूकर स्वास्थ्य कर्मी ने विभिन्न समस्याओं को सामने रखा. उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल के पुराने भवन से नये दस मंजिली भवन तक करीब पांच सौ मीटर की दूरी तय करने के लिए विकलांग मरीजों को ले जाने की कोई व्यवस्था नहीं है. यहां तक कि सड़क पर किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था भी नहीं है. अस्पताल के सभी विभागों को दर्शाने वाला कोई डिस्पे बोर्ड भी कहीं नहीं है. इसके अलावा अस्पतल में बायोमीट्रिक उपस्थिति को लेकर भी चर्चा हुई. अस्पताल की अव्यवस्था को लेकर रोगी कल्याण समिति की चेयरमैन अर्पिता घोष नाराज हो गई. साथ ही इन्हें जल्द समाधान करने का निर्देश दिया. पूजा के बाद बैठक के पहले इसे पूरा करने का निर्देश दिया.जल्द ये काम नहीं किये जाने पर उन्होंने खुद करने की बात कही है. उन्होंने बताया कि मरीज की परिसेवा को लेकर कोई कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बालूरघाट जिला अधीक्षक तपन घोष ने बताया कि मरीजों की परिसेवा में सुधार के लिए कुछ बंदोबस्त का निर्देश चेयरमैन ने दिया है. ये समय पर हो जाएगा.