10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला अस्पताल अधीक्षक पर बरसीं सांसद

बालूरघाट : स्वास्थ्य परिसेवा में कमी को लेकर दक्षिण दिनाजपुर रोगी कल्याण समिति की चेयरमैन व सांसद अर्पिता घोष ने बुधवार को अस्पताल अधीक्षक को फटकार लगायी. बालूरघाट सुपर स्पेशलिटी व जिला अस्पताल में विकलांग मरीजों के चलने-फिरने के लिए व्हील चेयर की व्वयस्था नहीं होने समेत कई समस्याएं बुधवार की बैठक में सामने आयीं. […]

बालूरघाट : स्वास्थ्य परिसेवा में कमी को लेकर दक्षिण दिनाजपुर रोगी कल्याण समिति की चेयरमैन व सांसद अर्पिता घोष ने बुधवार को अस्पताल अधीक्षक को फटकार लगायी. बालूरघाट सुपर स्पेशलिटी व जिला अस्पताल में विकलांग मरीजों के चलने-फिरने के लिए व्हील चेयर की व्वयस्था नहीं होने समेत कई समस्याएं बुधवार की बैठक में सामने आयीं. जल्द समस्या का समाधान नहीं कर पाने पर वैकल्पिक व्यवस्था करने की हिदायत दी.

गत 2 अगस्त को दक्षिण दिनाजपुर रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन पद से पूर्व लोक निर्माण मंत्री को हटाने के बाद जिम्मेदारी बालूरघाट की सांसद अर्पिता घोष को दी गई. बीते दिनों वह बालूरघाट पहुंचीं और इसके बाद मंगलवार को गंगारामपुर महकमा व सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को लेकर बैठक की. अस्पताल में बेहतर परिसेवा देने के उद्देश्य से यह बैठक की गई. जहां मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी सुकुमार दे, अस्पताल अधीक्षक तपन विश्वास, जिला पुलिस अधीक्षक समेत अन्य स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

बैठक में अस्पताल कर्मी से शुरूकर स्वास्थ्य कर्मी ने विभिन्न समस्याओं को सामने रखा. उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल के पुराने भवन से नये दस मंजिली भवन तक करीब पांच सौ मीटर की दूरी तय करने के लिए विकलांग मरीजों को ले जाने की कोई व्यवस्था नहीं है. यहां तक कि सड़क पर किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था भी नहीं है. अस्पताल के सभी विभागों को दर्शाने वाला कोई डिस्पे बोर्ड भी कहीं नहीं है. इसके अलावा अस्पतल में बायोमीट्रिक उपस्थिति को लेकर भी चर्चा हुई. अस्पताल की अव्यवस्था को लेकर रोगी कल्याण समिति की चेयरमैन अर्पिता घोष नाराज हो गई. साथ ही इन्हें जल्द समाधान करने का निर्देश दिया. पूजा के बाद बैठक के पहले इसे पूरा करने का निर्देश दिया.जल्द ये काम नहीं किये जाने पर उन्होंने खुद करने की बात कही है. उन्होंने बताया कि मरीज की परिसेवा को लेकर कोई कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बालूरघाट जिला अधीक्षक तपन घोष ने बताया कि मरीजों की परिसेवा में सुधार के लिए कुछ बंदोबस्त का निर्देश चेयरमैन ने दिया है. ये समय पर हो जाएगा.

मरीजों को पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिलतीं
अर्पिता घोष ने बताया कि रोगी कल्याण समिति की पहले की बैठक में कई शिकायतें सामने आयी थीं. मरीजों के गुजरने वाली खराब सड़क को ठीक करने की बात उन्होंने कही है. साथ ही चिकित्सक व परिसेवा को लेकर जो समस्याएं थी उसे पहचान की गई है. अगली बैठक के पहले इन सभी कार्यों को पूरा करने की बात उन्होंने कही है. साथ ही अस्पताल के पुराने भवन से नये भवन में मरीजों को ले जाने के लिए व्हील चेयर व सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में डिस्प्ले बोर्ड लगाने की बात उन्होंने अस्पताल अधीक्षक से कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें