19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी: शहर व आसपास में बीमारियों का बढ़ता जा रहा है प्रकोप, डेंगू से एक और मरीज की मौत

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में डेंगू से एक और महिला मरीज की मौत हो गयी. उसकी पहचान देव कुमारी साहा (44) के रुप में हुई है. वह निगम क्षेत्र के चार नंबर वार्ड के ग्वाली पट्टी की रहनेवाली है. उसकी मौत बुधवार को सेवक रोड स्थित आनंदलोक नर्सिंग होम में इलाज के दौरान हुई. मृतका के पति […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में डेंगू से एक और महिला मरीज की मौत हो गयी. उसकी पहचान देव कुमारी साहा (44) के रुप में हुई है. वह निगम क्षेत्र के चार नंबर वार्ड के ग्वाली पट्टी की रहनेवाली है. उसकी मौत बुधवार को सेवक रोड स्थित आनंदलोक नर्सिंग होम में इलाज के दौरान हुई. मृतका के पति सरबजीत साहा ने इलाज में लापरवाही के साथ ही राज्य सरकार से मिले स्वास्थ्य साथी कार्ड की भी सुविधा उसकी पत्नी को नहीं मिलने का आरोप लगाया है.

पेशे से फल विक्रेता सरबजीत का कहना है कि पत्नी जब बुखार से पीड़ित थी तो पहले नौ नंबर वार्ड के खालपाड़ा के एसपी मुखर्जी रोड स्थित आरोग्य निकेतन नर्सिंग होम में भरती कराया गया. यहां हालात बेकाबू होने के बाद आनंदलोक नर्सिंग होम में स्थानांतरित कर दिया गया. इस बीच पत्नी का प्लेटलेट्स सामान्य रखने के लिए खून व दवाइयां खरीदनी पड़ी. जबकि स्वास्थ्य साथी कार्ड पत्नी के नाम से ही जारी है. नर्सिंग होम और ब्लड बैंक राज्य सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य कार्ड के नाम से ही भड़क उठते हैं. इस कार्ड का फायदा आम लोगों को नहीं मिल रहा.

सीएमओएच ने नहीं की पुष्टि
जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमओएच) डॉ असित विश्वास ने फिलहाल महिला की डेंगू से मौत होने की पुष्टि नहीं की है. उनके अनुसार महिला के रक्त का नमूना एनएच-1 पोजेटिव हैं. लेकिन अभी तक मैक एलाइजा टेस्ट की रिपोर्ट नहीं आयी है. मैक एलाइजा की रिपोर्ट से यह पुष्टि हो पायेगी की मृत महिला डेंगू से पीड़ित थी या नहीं.
मेयर ने जताया अफसोस
सिलीगुड़ी के मेयर सह विधायक अशोक भट्टाचार्य ने भी डेंगू से मृत महिला की मौत पर अफसोस जताया है. मौत की खबर सुनते ही वह मृत महिला के परिजनों से मिलने नर्सिंग होम पहुंचे.साथ ही स्वास्थ्य साथी कार्ड का सुविधा न मिलने का भी दुख जताया. इसके लिए उन्होंने नर्सिंग होम व ब्लड बैंकों की मनमानी करार देते हुए इसके जिला स्वास्थ्य अधिकारियों से शिकायत करने और पूरे मामले की जांच करने का आश्वासन भी दिया.
बागडोगरा के अठारोखाई ग्राम पंचायत में डेंगू ने पसारा पांव, कई लोग हुए बीमार
बागडोगरा. अठारोखाई ग्राम पंचायत इलाके में डेंगू ने अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है. हाल ही में शारदापल्ली, नेताजी पल्ली, सूर्यसेन पल्ली इलाके में कई लोग डेंगू के शिकार हो चुके हैं. अठारोखाई ग्राम पंचायत के सदस्य तथा पंचायत के विपक्षी दलनेता राणा नियोगी ने बताया कि ग्राम पंचायत इलाके में डेंगू फैलने के बावजूद पंचायत की ओर से अभी तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की गयी. डेंगू को लेकर इलाके के लोगों में आतंक बना हुआ है. ग्राम पंचायत प्रधान असीत कुमार नंदी ने बताया कि डेंगू को लेकर लापरवाही की बात ठीक नहीं है. ग्राम पंचायत के किसी किसी क्षेत्र में डेंगू की फैली है,इसकी जानकारी उनको नहीं है. इस बारे में माटीगाड़ा ब्लॉक स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक उन्हें कोई जानकारी नहीं दी है. स्वाभाविक रूप से डेंगू के रोकथाम में कदम उठाने में समस्या हो रही है. बुधवार को स्वास्थ्य कमेटी के साथ बैठक की गयी. गुरुवार से विभिन्न इलाके में ब्लीचिंग पाउडर व मच्छर मारने के तेल का छिड़काव होगा. डेंगू से बचाव के लिए जागरूकत बढ़ाने में लीफलेट भी बांटे जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें