Advertisement
नौ अक्तूबर की टैक्सी हड़ताल को लेकर शर्त स्वीकार नहीं
कोलकाता. एटक समर्थिक टैक्सी यूनियनों वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी के संयोजक व नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स (एटक) के राष्ट्रीय सचिव नवल किशोर श्रीवास्तव ने साफ कर दिया कि नौ अक्तूबर को टैक्सी हड़ताल व विधानसभा अभियान को लेकर किसी की शर्त स्वीकार नहीं की जायेगी. टैक्सी चालकों के हित में […]
कोलकाता. एटक समर्थिक टैक्सी यूनियनों वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी के संयोजक व नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स (एटक) के राष्ट्रीय सचिव नवल किशोर श्रीवास्तव ने साफ कर दिया कि नौ अक्तूबर को टैक्सी हड़ताल व विधानसभा अभियान को लेकर किसी की शर्त स्वीकार नहीं की जायेगी. टैक्सी चालकों के हित में व हड़ताल के समर्थन में उनके संगठन ने व्यापक तैयारी व प्रचार किया है, जिसमें टैक्सी चालकों का पूर्ण समर्थन मिल रहा है.
श्री श्रीवास्तव ने रविवार को बताया कि टैक्सी किराये में वृद्धि, टैक्सी चालकों पर पुलिस जुल्म सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में नौ अक्तूबर को प्रस्तावित टैक्सी हड़ताल व विधानसभा अभियान को लेकर एटक समर्थिक टैक्सी यूनियनों वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी व कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन ने विभिन्न केंद्रीय श्रमिक संगठन व टैक्सी संगठनों को पत्र लिखा है. वे लोग चाहते हैं कि टैक्सी चालकों के हित में सभी संगठन एकजुट हो, हालांकि उनका संगठन अकेले की आंदोलन के लिए सक्षम हैं.
उन्होंने कहा कि टैक्सी हड़ताल के समर्थन में एयरपोर्ट, हावड़ा, हुगली, टॉलीगंज, सिंथीमोड़, बऊबाजार, सियालदह, बेलियाघाटा आदि स्थलों पर प्रचार अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उन लोगों ने परिवहन मंत्री शुभेंदू अधिकारी को पत्र दिया था, लेकिन परिवहन मंत्री की ओर से कोई जवाब नहीं मिला. ऐसी स्थिति में हड़ताल के सिवा उन लोगों के पास कोई विकल्प नहीं बचा है.
16 सितंबर को रक्तदान शिविर : टैक्सी यूनियन की 10वीं वार्षिकी के अवसर पर 16 सितंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा. यह शिविर कालीकृष्ण टैगोर स्ट्रीट व मालापाड़ा के संयोग स्थल पर होगा. इसमें टैक्सी संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों के साथ-साथ समाज के विशिष्ट लोग उपस्थित रहेंगे. गौरवशाली 10वां वर्ष पूरा करने के उपलक्ष्य में यह शिविर आयोजित किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement