जलपाईगुड़ी. प्लास्टिक कैरीबैग के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए जलपाईगुड़ी नगरपालिका का अभियान लगातार जारी है. बुधवार को भी नगरपालिका के कर्मचारियों ने शहर के बीडीओ ऑफिस मोड़, इंदिरा कॉलोनी, कदमतला, दिनबाजार इलाके में छोटी-बड़ी दुकानों व गोदामों में छापा मारकर बड़े पैमाने पर प्लास्टिक के कैरीबैग जब्त किये. कैरीबैग इस्तेमाल करने के आरोप में नौ दुकानदारों पर 500-500 रुपये का जुर्माना लगाया गया. एक छोटे दुकानदार पर 100 रुपये जुर्माना किया गया. कुल 20 किलो कैरीबैग जब्त किये गये.
जलपाईगुड़ी नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी शांतनु मैत्र ने बताया कि प्लास्टिक कैरीबैग के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि दिनबाजार के कई बड़े गोदामों में भी अभियान चलाया गया, लेकिन प्लास्टिक कैरीबैग नहीं मिला. उन्होंने कहा कि शायद प्लास्टिक कहीं और छिपा दिया गया होगा. नगरपालिका की ओर से मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.