सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के निकट माटीगाड़ा के खपरैल रोड पर आज मोदी पब्लिक स्कूल का आधिकारिक रूप से उदघाटन किया गया. इस मौके पर कोटा स्थित मोदी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुभाष जैन, मोदी पब्लिक स्कूल सिलीगुड़ी के प्राचार्य जयंत पाल, बाइचुंग भुटिया, स्कूल के स्ट्रैटेजी व मार्केटिंग हेड अंकित अरोरा व मास्टर शेफ जोसेफ रोजारियो व मैनेजिंग ट्रस्टी विजय अग्रवाल उपस्थित थे. यह स्कूल सीबीएसइ के अधीनस्थ है.
संवाददताओं से स्कूल के मैनेजिंग ट्रस्टी विजय अग्रवाल ने कहा कि इस स्कूल में विभिन्न वर्ग के बच्चे एक साथ पढ़ सकते हैं. यहां एक अच्छा नागरिक बनने के लिए बच्चों को तैयार किया जाता है. स्कूल में एडमिशन की प्रकिया नवंबर से शुरू हो गयी है, जो अभी भी जारी है. यहां केजी से कक्षा सात तक की पढ़ाई की व्यवस्था है. यहां बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ म्यूजिक, डांस, स्वीमिंग व खेलकूद की भी शिक्षा प्राप्त होगी.