बर्नपुर: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मारक समिति ने सोमवार को टाउन स्कॉब मेस स्थित कार्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. जिसमें भारी उद्योग राज्य मंत्री बाबूल सुप्रियो, आइएसपी टाउन विभाग के डीजीएम अनुपम राय, पार्षद आशा शर्मा, भाजपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य एसएन लांबा, स्मारक समिति सह भाजपा असंगठित सेल उपाध्यक्ष पवन सिंह, रक्तदान आंदोलन के प्रणोता प्रवीर धर, प्रशांत चक्रवर्ती सहित समारक समिति के कार्यकत्र्ता उपस्थित थे.
इस शिविर में 10 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. जिसे बर्नपुर अस्पताल के ब्लड बैंक में संग्रहित करा दिया गया. मंत्री श्री सुप्रिय ने ‘वैगन बचाओ समिति’ के एचएमएस यूनियन नेता दिलबाग सिंह, सीटू के सुब्रत मुखर्जी, विकास दुबे, इंटक के अमर सिंह, नारायण कुंडू, आशीष बाग, विजय यादव, इंटटक नेता निर्मल सरकार आदि से मुलाकात की. उन्होंने कारड़ाने के सीएमडी से बात करने का आश्वसन दिया. सीएमडी से बातचीत होने के बाद ‘वैगन बचाओ समिति’ के सदस्यो को दिल्ली बुलाकर मामले में यथा संभव मदद करने का आश्वासन दिया. साथ ही कुशवाहा समिति के सदस्यो से भी मुलाकात की.
श्री सुप्रिय ने कहा कि बर्नपुर में शिल्पांचल में विश्वकर्मा पूजा दुर्गा पूजा से बढ़ कर मनायी जाती थी. रविवार को गुरू पूर्णिमा पर गुरू को नमन किया गया. उन्होंने कहा कि राजनीति में वे गुरू रामदेव बाबा को मानते है. प्रसिद्ध संगीतकार आरसी बराल के परिवार से जुड़े होने के कारण संगीत खून में है. लेकिन संगीत के क्षेत्र में किशोर कुमार को गुरू मानते है. एकलव्य ने जिस प्रकार गुरू द्रोण का अनुकरण किया था. उसी प्रकार वे किशोर कुमार का अनुकरण किया है. इस प्रकार के रक्तदान शिविर से सैकड़ो जरूरतमंद लाभान्वित होते है.
रक्त की कोई जाति-धर्म नहीं होती है. उन्होंने कार्यकत्र्ताओ संगठन के विस्तारीकरण से संबंधित टिप्स दिये. उन्होने हर कर्मी को कम से कम 20 परिवारो से मिलकर उनकी समस्याओ के निष्पादन का निर्देश दिया. महिलाओ को मुद्रा ऋण दिलाना, हाउसिंग फॉर ऑल योजना से लोगो को जोड़ना आदि येाजनाओ के संदर्भ में घर-धर जानकारी पहुंचाने की निर्देश दिया गया.