मालदा: आखिरकार इंगलिश बाजार नगरपालिका को विरोधी दल का नेता मिल गया है. नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन तथा कांग्रेस पार्षद नरेंद्रनाथ तिवारी को विरोधी दल का नेता बनाया गया है. बुधवार को तृणमूल संचालित इंगलिश बाजार नगरपालिका के वाइस चेयरमैन बाबला सरकार ने बताया कि संविधान के मुताबिक कांग्रेस वार्ड पार्षद नरेंद्रनाथ तिवारी को विरोधी दल नेता बनाया गया है. आशा है वह इस प्रस्ताव को स्वीकार करेंगे.
उल्लेखनीय है कि इंगलिश बाजार नगरपालिका में कुल 29 वार्ड पार्षद हैं. जिसमें तृणमूल के 23, कांग्रेस के 2, भाजपा के 2 और वामो के 2 पार्षद हैं. इसी वजह से किसी भी पार्टी ने विरोधी दल नेता का दावा नहीं किया था. नगरपालिका संविधान के अनुसार ऐसी स्थिति में नगरपालिका चेयरमैन विरोधी दल नेता की नियुक्ति कर सकते हैं.
श्री सरकार ने आगे बताया कि 18 जनवरी को विधायक निहार घोष नगरपालिका चेयरमैन बने. किसी भी पार्टी की ओर से विरोधी दल नेता पद का दावा नहीं किया गया. उसके बाद नगरपालिका चेयरमैन ने अपने विवेक से यह निर्णय लिया है. नगरपालिका नियम के अनुसार सभी विरोधी पार्टियों के पार्षदों की संख्या समान रहने पर सबसे वरिष्ठ व योग्य पार्षद को विरोधी दलनेता की मान्यता दी जाती है. नरेंद्रनाथ तिवारी इंगलिश बाजार नगरपालिका के चेयरमैन भी रह चुके हैं. इसके अतिरिक्त पिछले कई वर्षों से वह पार्षद हैं. वर्तमान में विरोधी दल नेता के लिए उनसे अधिक योग्य दूसरा नहीं है.
नरेंद्रनाथ तिवारी ने विरोधी दलनेता का प्रस्ताव स्वीकार करते हुए कहा कि यह उनका नहीं, बल्कि कांग्रेस पार्टी का सम्मान है. विरोधी दल के नेता पद के लायक समझने के लिए उन्होंने तृणमूल संचालित बोर्ड को धन्यवाद दिया है. जल्द नगरपालिका चेयरमैन व उप-चेयरमैन के साथ बैठक कर अपना पदभार ग्रहण करेंगे. एक विरोधी दल नेता के रूप में विकास कार्यों पर जोर व नगरवासियों को सेवा मुहैया कराना उनका मुख्य कार्य होगा. वहीं बोर्ड की जनविरोधी नीतियों का विरोध भी करेंगे. आवश्यकता होने पर सड़क पर उतरकर जोरदार आंदोलन भी करेंगे.