पीड़ित महिला के पति मृदुलेश्वर राय ने प्रधान रेहाना खातून के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करायी है. ममता राय ने बताया कि वह भी तृणमूल के लिए काम करती हैं. लेकिन प्रधान मुझे चैन से जीने नहीं दे रही हैं. उन्होंने कहा कि उनके शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने प्रधान को गिरफ्तार नहीं किया है. अगर प्रधान की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह अपने बच्चों के साथ अपनी जान दे देंगी.
दूसरी तरफ रेहाना खातून का कहना है कि उनके पति का ममता राय से अवैध संपत्ति है. मेरे पति ने उसके लिए बहुत सारी संपत्ति कर दी है. मैं खुद पुलिस प्रशासन से इंसाफ की फरियाद कर रही हूं.