14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाह आज आसनसोल, रामपुरहाट और राणाघाट में करेंगे चुनावी रैली

शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बंगाल दौरे पर आ रहे हैं और वह तीन जिलाें में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. बताया गया है कि शाह शुक्रवार को नदिया के राणाघाट, बीरभूम में रामपुरहाट व पश्चिम बर्दवान के आसनसोल में चुनावी रैली करेंगे.

असम व त्रिपुरा के मुख्यमंत्री भी करेंगे सभाएं

संवाददाता, कोलकाता

पश्चिम बंगाल में तीन चरणों में 10 लोकसभा सीटों का मतदान पूरा हो चुका है. 13 मई को राज्य में चाैथे चरण का चुनाव होगा. इस चरण के मतदान के पहले भारतीय जनता पार्टी ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. शुक्रवार को भाजपा के तीन स्टार प्रचारक बंगाल दौरे पर रहेंगे और पार्टी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. प्रदेश भाजपा के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बंगाल दौरे पर आ रहे हैं और वह तीन जिलाें में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. बताया गया है कि शाह शुक्रवार को नदिया के राणाघाट, बीरभूम में रामपुरहाट व पश्चिम बर्दवान के आसनसोल में चुनावी रैली करेंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ-साथ असम के मुख्यमंत्री हिंमत बिस्व सरमा व त्रिपुरा के मुख्यमंत्री मानिक साहा भी शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रोडशो व चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. बताया गया है कि उत्तर कोलकाता से भाजपा उम्मीदवार तापस राय शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री मानिक साहा उनके समर्थन में विवेकानंद रोड से एनएस रोड तक रोडशो करेंगे. इसके अलावा श्री साहा शाम 4.30 बजे पांचकुड़ी रोड से धापा माठपुकुर तक रोडशो करेंगे. बताया गया है कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा शुक्रवार को कृष्णानगर में भीमपुर हाइस्कूल ग्राउंड से भीमपुर बाजार तक रोडशो करेंगे. इसके बाद बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र में स्थित अन्नपूर्णा कॉटन मिल ग्राउंड और उसके बाद हुगली के बालागढ़ स्थित कमारपाड़ा हाइस्कूल ग्राउंड में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें