17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सचिव ने डीएम, सीपी व मेयर को लिखा पत्र

बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सचिव सुरेंद्र सिंह अत्तु ने बीते दिनों आसनसोल नगर निगम के गेट के समक्ष एक सिख टोटो चालक शनि सिंह पर हमला कर उनकी पिटाई करने के मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर मेयर विधान उपाध्याय, पुलिस आयुक्त तथा जिला प्रशासन को पत्र लिखा है

आसनसोल. बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सचिव सुरेंद्र सिंह अत्तु ने बीते दिनों आसनसोल नगर निगम के गेट के समक्ष एक सिख टोटो चालक शनि सिंह पर हमला कर उनकी पिटाई करने के मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर मेयर विधान उपाध्याय, पुलिस आयुक्त तथा जिला प्रशासन को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में उल्लेख किया गया है कि पगड़ी सिखों के मान सम्मान की पहचान होती है. बीते दिनों नगर निगम के सामने एक सिख टोटो चालक की कुछ असामाजिक तत्वों ने बेरहमी से पिटाई कर उनकी पगड़ी खोल दिया. इससे जिले के तमाम सिख समाज की भावनाएं आहत हुयी है. आसनसोल दक्षिण थाना के कांड संख्या 134/ 2024 में उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिला प्रशासन के तमाम आला अधिकारियों से उनकी मांग है कि सिखों की भावनाओं को आहत करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये, जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पूर्ण आवृत्ति ना हो. उन्होंने कहा कि उनका पूरा समर्थन सनी सिंह के साथ है. प्रशासन से उनकी मांग है कि आरोपियों के खिलाफ सक्त कार्रवाई की जाये. उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम के गेट के पास सड़क जाम की स्थिति इस कदर हो चुकी है कि लोगों को पैदल जाने में भी परेशानी झेलनी पड़ती है. आसनसोल में सड़़क जाम की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है. जिला प्रशासन से अनुरोध है कि शहर को जाम मुक्त करने के लिये उचित कदम उठाया जाये, ताकि सड़क जाम की समस्या से निजात मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें