17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पानागढ़ बाजार प्राथमिक स्कूल में भरा पानी, विद्यार्थी-शिक्षक परेशान

बरसात में निकासी जाम होने से बदतर हुए हालात

पानागढ़. बाजार हिंदी निःशुल्क प्राथमिक विद्यालय परिसर में पानी भर गया है. ऐसा आसपास की निकासी व्यवस्था के फेल होने से हुआ है. बारिश के बाद लगे पानी के बीच गुजरक शिक्षक व छात्र-छात्राओं को स्कूल जाना पड़ रहा है. मॉनसूनी बारिश के फलस्वरूप समूचा स्कूल परिसर पानी से भर गया है. स्कूल की कक्षा और कार्यालय तक में पानी भर गया है. कार्यालय में रखी किताबें, विभिन्न फाइलें व कंप्यूटर का यूपीएस भीग गया है. गनीमत है कि ये सब अभी डूबा नहीं है. लेकिन निकासी की यही स्थिति रही और बारिश होती रही, तो कोई अचरज नहीं कि स्कूल के ये सारे सामान पानी में डूब जायें. कई कक्षाओं में लगभग एक फीट तक पानी भर गया है. विद्यालय के शिक्षकगण और मिड डे मील से जुड़े सेल्फ हेल्प ग्रुप (एसएचजी) के सदस्य पानी में डूबे सामान को बचाने और कार्यालय में लगे पानी को झाड़ू व वाइपर से निकालने का प्रयास करते हुए देखे गये.

इस संबंध में विद्यालय के प्रधान शिक्षक अरुण कुमार ने बताया कि वर्षा का पानी स्कूल परिसर व कार्यालय में भर गया है. निचले तल पर कार्यालय में रखी किताबें, बच्चों के यूनिफॉर्म, कंप्यूटर, मिड डे मील के सामान और कुछ फाइलें पानी से भीग गये हैं. कार्यालय व कक्षाओं में सांप, जोंक, मेंढक व छोटी-छोटी मछलियों के आने का खतरा बना हुआ है. विद्यालय से जुड़ा निकासी नाला दुरुस्त नहीं होने से बारिश के बाद यह स्थिति पैदा हुई है. हेड मास्टर ने जिला प्रशासन व संबद्ध विभाग से अपील की कि अविलंब इस प्राथमिक विद्यालय से लगा निकासी नाला साफ कराया जाये, ताकि बरसात में जलभराव की नौबत ना आये. विद्यालय के सहायक शिक्षक सुशील शर्मा ने कहा कि स्कूल में जलजमाव की समस्या बीते वर्ष से ही है. इस बाबत पंचायत का ध्यान भी खींचा गया था, पर स्थिति में सुधार की दिशा में कुछ भी नहीं किया गया. जलजमाव के कारण विद्यालय में डेंगू के लार्वा पनपने की आशंका है. प्रशासन से अनुरोध है कि जल्द विद्यालय से लगी निकासी व्यवस्था को ठीक किया जाये. नाले को साफ कराया जाये. इससे विद्यालय के शिक्षकों व छात्र-छात्राएं को सहूलियत होगी. भूतल में लगे पानी की वजह से पानागढ़ बाजार हाइ स्कूल की कक्षाएं ऊपरी मंजिल पर चलायी जा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel