15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुरुलिया में चक्का फटने से पिकअप वैन पलटा, पांच लोगों की मौत, कई जख्मी

करियों से लदा पिकअप वैन उसका पहिया फटने से बेकाबू होकर उलट गया.

मार्ग में पिकअप वैन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, घायलों में कुछ की हालत गंभीर

प्रतिनिधि, पुरुलिया

शुक्रवार सुबह जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमशेदपुर-बोकारो राष्ट्रीय राजमार्ग – 32 पर आइमंडी गांव के पास कई बकरियों से लदा पिकअप वैन उसका पहिया फटने से बेकाबू होकर उलट गया. इसमें पिकअप वैन में सवार पांच व्यापारियों की मौत हो गयी, जबकि दर्जनों अन्य घायल हो गये. मृतकों के नाम सुधीर गोराय (65) ,पाटु गोराय(32), अनादि गोराय(55), दुख हरण गोराय(60) व भगीरथ गोराया(49) बताये गये हैं.

ये सभी जयपुर थाना क्षेत्र के चैतन्याडी गांव के रहने वाले थे. घायल व्यापारी बुद्धदेव गोराया ने बताया कि जयपुर थाना क्षेत्र के चैतन्याडी गांव से लगभग 15 बकरियों को पिकअप वैन में लाद कर ये व्यापारी पुरुलिया शहर के पशुहाट में आ रहे थे. रास्ते में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आइमंडी गांव के समक्ष पिकअप वैन के आगे के एक चक्के का टायर अचानक फट गया, जिससे वैन अनियंतत्रित होकर सड़क के किनारे उलट गया. वैन पर सवार व्यापारी बुरी तरह जख्मी हो गये. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुट गये. सूचना पाकर पुलिस भी वहां पहुंची और सभी घायलों को नजदीकी पुरुलिया देवेन महतो गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया. दर्जनों घायलों में से कई की हालत नाजुक बतायी गयी है. खबर मिलते ही अस्पताल परिसर में हलचल मच गयी. हादसे की सूचना पाकर पुरुलिया लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो भी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना. अब तक दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि एक घायल को रांची के रिम्स मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया गया है. अन्य घायलों का देवेन महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. पुलिस ने पांचों शवों को कब्जे में लेकर ऑटोप्सी के लिए भेज दिया है.

घटना की जांच में पुलिस लग गयी है. हालांकि हादसे के लिए सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार बताया. सवाल उठाया कि सामान या माल के परिवहन के लिए इस्तेमाल होनेवाले पिकअप वैन में लगभग दो दर्जन लोग कैसे सवार होकर जा रहे थे. ट्रैफिक पुलिस ने इस पिकअप वैन को क्यों नहीं रोका? मामले में पुलिस की भूमिका पर सांसद ने सवाल उठाये. साथ ही हादसे के लिए जिम्मेवार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel