12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यहां की विधायक होने के बावजूद नहीं रखा गया रोगी कल्याण समिति में

आसनसोल साउथ की विधायक सह भाजपा की प्रदेश सचिव अग्निमित्रा पाल ने कहा कि आसनसोल जिला अस्पताल उनके विधानसभा क्षेत्र में होने के बावजूद भी उन्हें रोगी कल्याण समिति में नहीं रखा गया है. यह तृणमूल की राजनीति है. आसनसोल नॉर्थ के विधायक व राज्य के मंत्री मलय घटक को समिति का चेयरमैन बनाया गया है.

आसनसोल.

आसनसोल साउथ की विधायक सह भाजपा की प्रदेश सचिव अग्निमित्रा पाल ने कहा कि आसनसोल जिला अस्पताल उनके विधानसभा क्षेत्र में होने के बावजूद भी उन्हें रोगी कल्याण समिति में नहीं रखा गया है. यह तृणमूल की राजनीति है. आसनसोल नॉर्थ के विधायक व राज्य के मंत्री मलय घटक को समिति का चेयरमैन बनाया गया है. मंत्री के तौर पर वह इस समिति में रह सकते हैं लेकिन स्थानीय विधायक को समिति में शामिल करने की बजाय दरकिनार कर दिया गया है. जिससे अस्पताल में सही गलत पर कोई भी कुछ न बोल सके. यह सिर्फ आसनसोल जिला अस्पताल ही नहीं, राज्य के सभी अस्पतालों में यही हाल है. तृणमूल के मामूली नेताओं को भी अस्पताल में कभी भी प्रवेश करने का अधिकार मिल जाता है. किसी की हिम्मत नहीं होगी कि उन्हें रोकने की हिमाकत करे, ऐसे में अस्पतालों के चिकित्सक, नर्स व अन्य कर्मी असुरक्षा की भावना से जूझ रहे हैं तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं. मंगलवार को विधायक श्रीमती पाल ने आसनसोल जिला अस्पताल में पत्रकारों को संबोधित करते हुए ये बातें कही. विधायक ने जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एनसी दास से मुलाकात की और यहां कार्यरत महिला चिकित्सक, नर्स व अन्य कर्मियों की सुरक्षा की मांग की. गौरतलब है आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना को लेकर पूरे राज्य के अस्पतालों में हंगामा चल रहा है. सरकारी सभी मेडिकल कॉलेजों में जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं. इसी दौरान मंगलवार को महिला चिकित्सक और कर्मचारियों की सुरक्षा की मांग को लेकर विधायक श्रीमती पाल ने आसनसोल जिला अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने अस्पताल अधीक्षक डॉ. दास से मुलाकात की और सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में बाहरी असामाजिक तत्वों का आना-जाना लगा रहता है. इसपर रोक लगायी जाये. यहां भी चिकित्सक और महिला कर्मचारी सुरक्षित नहीं हैं. रात को महिला कर्मचारी और चिकित्सकों को अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराने, अस्पताल को पूरी तरह सीसीटीवी के निगरानी में रखने की बात कही. सभी चिकित्सक, नर्स कर्मचारियों को श्रीमती पाल ने पुष्प प्रदान किया.

भाजपा जिला कमेटी की रैली

कोलकता के आरजी कर हॉस्पिटल में ट्रेनी लेडी डॉक्टर की हत्या के खिलाफ मंगलवार को भाजपा जिला कमेटी के बैनर तले गिरजामोड़ से कॉरपोरेशन मोड़ तक विरोध रैली निकाली गयी. इसमें आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पॉल, जिलाध्यक्ष बप्पा चटर्जी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अभिजीत राय सहित ढेरों पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक शामिल थे. गिरजामोड़ से निकलकर रैली हॉट्टन रोड़ होती हुयी कॉरपोशरन मोड़ पहुंची. वहां से वापस हॉट्टन रोड़ पर धरना प्रदर्शन कर पुतला दहन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel