आगामी लोकसभा चुनाव के पहले राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस व केंद्र की भाजपा सरकार के बीच कई मुद्दों को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि राज्य के नेताओं और मंत्रियों को इडी-सीबीआइ द्वारा झूठे मामलों में फंसा कर गिरफ्तार किया जा रहा है. इस बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) अगले महीने उत्तर बंगाल के दौरे पर जा सकती हैं. मुख्यमंत्री का उत्तर बंगाल दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री उत्तर बंगाल में दो अलग-अलग जिलों में प्रशासनिक बैठक करेंगी और उक्त जिलों में योजनाओं पर हुए कार्य की समीक्षा करेंगी, साथ ही मुख्यमंत्री इस दौरान कई नयी योजनाओं की घोषणा भी कर सकती हैं.
चाय बागान के श्रमिकों से भी मिलेंगी सीएम
राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री वहां चाय बागान श्रमिकों से भी मुलाकात करेंगी और उन्हें जमीन का पट्टा प्रदान करेंगी. बताया जा रहा है कि सीएम उनके लिए नयी योजनाओं व सुविधाओं का एलान कर सकती हैं. लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. अब इस बात को लेकर उत्सुकता है कि मुख्यमंत्री पहाड़ दौरे से क्या घोषणाएं करती हैं. पहले पंचायत चुनाव और उसके बाद धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस को सफलता मिली है. राज्य सरकार की ओर से पहले ही धूपगुड़ी को उपमंडल घोषित किया गया है, इसलिए इस दौरे में कुछ और घोषणाएं होने की उम्मीद है.
अभी तक यात्रा की तारीख तय नहीं हुई
सूत्रों के मुताबिक, अभी तक यात्रा की तारीख तय नहीं हुई है. यह लगभग तय है कि दिसंबर की शुरुआत में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तर बंगाल का दौरा करेंगी. मुख्यमंत्री पांच दिसंबर के बाद किसी भी दिन पहाड़ पर जा सकती हैं. राज्य सचिवालय ने मुख्यमंत्री के उत्तर बंगाल के इस दौरे के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को तैयारियां करने का निर्देश दे दिया है. सूत्रों के मुताबिक, प्रशासनिक हलके में गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने उत्तर बंगाल में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था, इसलिए तृणमूल कांग्रेस इस बार अभी से ही उत्तर बंगाल की सीटों पर कब्जा करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. गौरतलब है कि पैर की चोट की वजह से मुख्यमंत्री लगभग दो महीने से किसी जिले के दौरे पर नहीं गयी हैं. संभवत: बीमारी के बाद मुख्यमंत्री का यह पहला जिला दौरा होगा.