10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ससुराल में युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत, दो गिरफ्तार

दक्षिण 24 परगना के ढोलाहाट थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हो रहा इंतजार

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के ढोलाहाट थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी. परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मृतक का नाम राकिबुल्ला मोल्ला है. पुलिस ने घटनास्थल से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए काकद्वीप भेजा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सटीक कारण का पता चल पायेगा. जानकारी के अनुसार, राकिबुल्ला का दूर के रिश्तेदार की बेटी के साथ प्रेम संबंध था और छह महीने पहले उसका विवाह हुआ था. शादी के बाद उसकी पत्नी अधिकतर अपने पिता के घर ही रहती थी, जबकि राकिबुल्ला कभी-कभी ससुराल में ठहरता था.

पाथरप्रतिमा के दक्षिण गंगाधरपुर गांव के पंचायत प्रमुख फैजुल हक मोल्ला ने बताया कि शुक्रवार रात राकिबुल्ला के घर पर फोन आया कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. परिवार के लोग तुरंत ससुराल पहुंचे, तो वहां खाट पर उसका शव पड़ा देखा. परिजनों ने लगाया कि राकिबुल्ला के शरीर पर खरोंच के कई निशान हैं. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए ससुराल के पांच लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया, जिनमें से दो को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel