श्रमिकों का आरोप, मिल बंद करने की साजिश कर पार्ट्स खोल कर बेचे जा रहे
संवाददाता, टीटागढ़.
टीटागढ़ की लूमटेक्स जूट मिल में सोमवार को भारी तनाव देखा गया. होली को लेकर दो दिनों की छुट्टी के बाद सोमवार को काम पर गये श्रमिकों ने देखा कि मिल के विभिन्न विभागों के कई उपकरण और पार्ट्स खोल दिये गये हैं. इसके बाद ही श्रमिकों ने मिल के गेट पर विरोध प्रदर्शन शुरू किया. बताया जा रहा है कि मिल में फिलहाल पूरी तरह से काम बंद हो गया है. हालांकि मिल प्रबंधन की ओर से अधिकारिक तौर पर इसे लेकर कोई भी नोटिस नहीं लगाया गया है. जानकारी के अनुसार, मिल में एक समय लगभग तीन हजार श्रमिक काम करते थे लेकिन वर्तमान में करीब 500 श्रमिक ही रह गये हैं. श्रमिकों की शिकायत है कि मिल प्रबंधन मिल के अंदर कुछ बाहरी ठेका श्रमिकों से काम करवा रहा है, जबकि स्थायी श्रमिकों को बैठाया जा रहा है. विरोध करने पर उन्हें धमकी दी जाती है. इधर, कुछ समय से मिल को बंद करने की साजिश चल रही है. होली की छुट्टी के बाद सोमवार को काम पर गये श्रमिकों ने आरोप लगाया कि मिल से पार्ट्स निकाल कर उसे बंद करने की साजिश रची जा रही है. कुछ विभागों में मशीनों के औजार खुले पड़े हैं और मिल के कुछ हिस्सा तोड़ दिये गये हैं.
श्रमिकोंं का कहना है कि मिल मालिक श्रमिकों के हक का पीएफ और ग्रेच्युटी का भुगतान किये बिना ही मिल को बंद करने की योजना बना रहे हैं, जो कभी करने नहीं दिया जायेगा. इधर, प्रदर्शन के बाद खबर पाकर मौके पर खड़दह थाने की पुलिस पहुंची. मिल के भविष्य को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है.
इधर, तनाव को देख गेट पर पुलिस तैनात किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है