मृतका के पति पर हत्या का आरोप, घटना के बाद से ही आरोपी है फरार
संवाददाता, कोलकाता.
दक्षिण 24 परगना के ढोलाहाट थाना क्षेत्र की चंडीपुर ग्राम पंचायत के जमालपुर इलाके में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आयी. एक अधेड़ व्यक्ति पर अपनी पत्नी और सात वर्षीय बेटे की हत्या का आरोप लगा है. इस दौरान घर के भीतर महिला और उसके बेटे की लहूलुहान लाशें पायी गयीं. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों की हत्या धारदार हथियार से की गयी है. घटना के बाद से मृतका का पति फिरोज हल्दर फरार है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतकों की पहचान मनोआरा बीबी (40) और अनवर हल्दर (7) के रूप में हुई है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मनोआरा अपने पति फिरोज हल्दर और बेटे के साथ उसी घर में रहती थीं. शनिवार रात तक सब कुछ सामान्य था. लेकिन रविवार सुबह जब घर में कोई हलचल नहीं हुई, तो पड़ोसियों को शक हुआ. घर में झांकने पर उन्होंने देखा कि कमरे और बरामदे में चारों ओर खून फैला हुआ था और मां-बेटे के शव खून से सने पड़े थे. सूचना मिलने पर ढोलाहाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए काकद्वीप अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल से खून से सना ब्लेड और कुछ कपड़े बरामद किये, जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया. शवों के गले और शरीर के ऊपरी हिस्से में कई गहरे जख्म पाये गये. प्रारंभिक जांच में पुलिस का अनुमान है कि हत्या शनिवार देर रात हुई. आशंका जतायी जा रही है कि आरोपी ने पहले पत्नी और बेटे का गला दबाया और उसके बाद ब्लेड या किसी धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या की.
मंदिरबाजार के डीएसपी सुबीर कुमार बाग ने बताया कि रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक घर के अंदर दो शव पड़े हैं. जांच के बाद पता चला कि यह हत्या का मामला है. फिलहाल आरोपी पति फरार है और हत्या के कारणों की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों और मृतका के परिजनों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने मृतका के परिजनों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है. जांच में यह भी सामने आया है कि पति-पत्नी के बीच पिछले कुछ महीनों से घरेलू कलह चल रही थी. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, “संभावना है कि घरेलू विवाद ही हत्या की वजह बना. हालांकि पुलिस किसी भी पहलू को नजरअंदाज नहीं कर रही है. व्यक्तिगत शत्रुता, विवाहेतर संबंध या मानसिक तनाव, सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.” उधर, स्थानीय लोगों ने पुलिस से आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. फिलहाल पुलिस की कई टीमें फरार आरोपी फिरोज हल्दर की तलाश में विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही हैं. पुलिस ने कहा है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद हत्या के तरीके और सटीक समय का पता चल सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

