प्रतिनिधि, हुगली
जिले के उत्तरपाड़ा में एसआइआर ड्राफ्ट वोटर लिस्ट को लेकर गंभीर विसंगति सामने आयी है. उत्तरपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के 16 नंबर वार्ड अंतर्गत 262 नंबर बूथ के निवासी श्यामल खाटुआ खुद को मृत घोषित किये जाने से स्तब्ध हैं. उनका कहना है कि उन्होंने बीएलओ द्वारा दिया गया एन्यूमरेशन फॉर्म सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ समय पर जमा किया था, लेकिन ड्राफ्ट वोटर सूची प्रकाशित होने के बाद पता चला कि उनका नाम मृत वोटर के रूप में दर्ज कर दिया गया है.
इस मामले की खास बात यह है कि उक्त बूथ के बीएलए-2 स्वयं श्यामल खाटुआ के भाई शिवशंकर खाटुआ हैं. शिवशंकर खाटुआ ने बताया कि अंतिम बीएलओ और बीएलए की बैठक में कुल 30 वोटरों के नाम मृत के रूप में चिह्नित कर सूची तैयार की गयी थी और उस सूची पर संबंधित बूथ के बीएलओ के हस्ताक्षर भी मौजूद हैं. लेकिन ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी होने के बाद देखा गया कि उसमें 31 वोटरों को मृत दर्शाया गया है. इनमें उनके बड़े भाई श्यामल खाटुआ का नाम भी शामिल है.
शिवशंकर खाटुआ ने आरोप लगाया कि एसआइआर प्रक्रिया की शुरुआत में ही विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने एक करोड़ वोटरों के नाम सूची से हटाने की बात कही थी. उसी दिशा में काम करते हुए चुनाव आयोग जीवित वोटरों को भी मृत दिखाकर उनके नाम काट रहा है. उन्होंने कहा कि उनके अपने भाई का मामला इस आरोप की पुष्टि करता है. उन्होंने आगे बताया कि वह फॉर्म-6 भरकर दोबारा चुनाव आयोग में आवेदन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

