गैस की बीमारी से राहत के लिए साथी ने दी थी भीतर हवा देने की नसीहत
संवाददात, हावड़ा.
बाउड़िया जूट मिल के एक श्रमिक की अस्वाभाविक मौत का मामला सामने आया है. होने की खबर है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार साबेद मल्लिक (53) एसिडिटी और गैस की बीमारी से पीड़ित था. रविवार को मिल में काम करने के दौरान उसके एक साथी ने इस बीमारी को ठीक करने के लिए मल द्वार से मशीन के जरिये हवा देने की नसीहत दी. बताया जा रहा है कि इसपर वह राजी हो गया. मशीन से हवा देने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गयी. उसे उलबेड़िया इएसआइ अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे मानिकतला इएसआइ अस्पताल रेफर किया गया, जहां रविवार रात 11 बजे उसकी मौत हो गयी.
डॉक्टरों ने बताया कि हवा के दबाव के कारण पेट के अंदर कई अंग फट गये थे और इसी कारण से उसकी मौत हो गयी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है