20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चाइनीज मांझा से दो लोग हुए जख्मी

चाइनीज मांझा खतरनाक बनता जा रहा है. मंगलवार को इसकी चपेट में आने से दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोग जख्मी हो गये हैं.

संवाददाता, कोलकाता

चाइनीज मांझा खतरनाक बनता जा रहा है. मंगलवार को इसकी चपेट में आने से दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोग जख्मी हो गये हैं. पहली घटना कोलकाता शहर के मां फ्लाइओवर पर हुई. चाइनीज मांझा की चपेट में आकर एक बाइक चालक जख्मी हो गया. घटना मंगलवार दोपहर की है. तुरंत स्थानीय थाने से पुलिस की टीम वहां पहुंची और जख्मी युवक को एसएसकेएम अस्पताल पहुंचाया. गौरतलब है कि इसके पहले भी मां फ्लाइओवर पर चाइनीज मांझा की चपेट में आकर कई बाइक चालक जख्मी हो चुके हैं. जिसके बाद फ्लाइओवर पर दोनों क्षोर पर किनारे जाल भी लगाया गया है. इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही.

दूसरी घटना दक्षिण 24 परगना के कैनिंग थाना क्षेत्र की है. मंगलवार को कैनिंग गर्ल्स स्कूल के सामने तेज धार वाले चीनी मांझे से गला कटने से एक युवक घायल हो गया. घायल युवक का नाम देवाशीष सरदार है, जो काम से लौटते समय बाइक से घर जा रहा था. जानकारी के अनुसार, दो घरों के बीच लटक रही पतंग की डोर अचानक युवक के गले में फंस गयी. धारदार मांझे से उसके गले पर चोट लगी और वह बाइक रोककर सड़क किनारे गिर पड़ा. आसपास के लोगों ने दौड़कर उसे पानी पिलाया और प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल ले जाया गया.

सरदार ने बताया : मांझा गले पर लगते ही दर्द से बाइक रोक दी और बैठ गया. अगर स्पीड थोड़ी ज्यादा होती, तो जान जा सकती थी. स्थानीय लोगों के मुताबिक, युवक की किस्मत अच्छी थी कि बाइक की रफ्तार कम थी, नहीं तो हादसा बड़ा हो सकता था. इस तरह की घटनाएं विश्वकर्मा पूजा के बाद हर साल देखने को मिलती हैं, जब पतंगबाजी का शौक जानलेवा साबित होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel