हुगली के नारकेलडांगा इलाके से दबोचे गये दोनों
48 घंटे के अंदर दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
संवाददाता, बैरकपुर.
बरानगर थाना के शंभुनाथ दास लेन इलाके में एक स्वर्ण व्यवसायी शंकर जाना (60) की हत्याकांड में बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के खुफिया विभाग और बरानगर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. 48 घंटे के अंदर ही संजय माइती और सुरजीत सिकदर को दबोचा गया है. संजय को हुगली से और सुरजीत को नारकेलडांगा से गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने तीसरे एक शख्स की पहचान कर उसे झारखंड के जमशेदपुर से हिरासत में लिया गया है. उससे भी पूछताछ की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, गुप्त सूचना के आधार पर रविवार देर रात हुगली से संजय और फिर नारकेलडांगा से सुरजीत को गिरफ्तार किया गया. इनसे पूछताछ के बाद अधिकारियों को पता चला है कि बाकी आरोपी सभी झारखंड के जमशेदपुर में छिपे हैं. सोमवार तड़के जमशेदपुर से एक और शख्स को हिरासत में लिया गया है. पुलिस का कहना है कि बाकी की तलाश जारी है.
पुलिस का अनुमान है कि हत्याकांड के पीछे पुराना रंजिश बताया जा रहा है. प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि करीब 15 किलो गहनों की लूट हुई है. इसमें किसी परिचित का ही हाथ बताया जा रहा है. पुलिस हर दृष्टिकोण से मामले की जांच कर रही है.
मालूम हो कि शंभुनाथ दास लेन इलाके में दिनदहाड़े ग्राहक बनकर पहुंचे बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी शंकर जाना की दुकान में घुसकर लूटपाट कर उनकी हत्या कर फरार हो गये. बाद में सोने की दुकान से व्यवसायी का हाथ-पैर बंधा शव बरामद किया गया. बदमाशों ने हमले व लूट से पहले दुकान के मालिक शंकर जाना की आंख में लाल मिर्च पाउडर फेंके थे. फिर दुकान के सीसीटीवी बंद कर शंकर जाना की हत्या के बाद गहने लूट कर फरार हो गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

