प्रतिनिधि, हालीशहर.
हालीशहर के सात नंबर वार्ड के मनशातल्ला में शुक्रवार रात एक भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई का मामला सामने आया है. आरोप तृणमूल समर्थकों पर लगा है. पीड़ित का नाम कार्तिक कर है. वह इलाके में बुजुर्गों के साथ ताश खेल रहा था. आरोप है कि इसी दौरान कुछ तृणमूल समर्थकों ने उसकी पिटाई कर दी. भागते समय वह एक तालाब में कूद गया, लेकिन उसे निकाल कर फिर पीटा गया. बचाव में आयीं उसके परिवार की महिला सदस्य भी चोटिल हुई हैं. पीड़ित परिवार ने हालीशहर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उधर, हालीशहर के भाजपा नेता राजा दत्त का कहना है कि 2019 में भाजपा में शामिल होने के बाद से कार्तिक पर अब तक कई बार हमले किये गये. इधर, तृणमूल नेता प्रबीर सरकार ने कहा है कि भाजपा के आरोप निराधार हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है