बशीरहाट. तृणमूल कांग्रेस के एक युवा नेता के घर में घुस कर धारदार हथियार से उसको व उसके परिवार के सदस्यों को पीटने का आरोप लगा है. युवा नेता को गंभीर चोट के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह घटना गुरुवार देर रात उत्तर 24 परगना के बशीरहाट में घटी. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. आरोप है कि तृणमूल के युवा नेता ने अवैध भूमि हड़पने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. इसी कारण यह हमला किया गया. पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, अब्दुल कादर मोल्ला बशीरहाट ब्लॉक नंबर एक की साकचुरा बागुंडी ग्राम पंचायत के बांसझारी इलाके के नेता हैं. वह अपनी पत्नी, मां और छह साल के बच्चे के साथ रहते हैं. आरोप है कि गुरुवार देर रात 10-12 बदमाशों ने उनके घर पर हमला कर दिया. घर में घुसकर अब्दुल को बुरी तरह से पीटा गया. इतना ही नहीं, उन पर धारदार हथियारों से हमला भी किया गया. जब अब्दुल की मां व पत्नी उन्हें बचाने के लिए दौड़ीं, तो बदमाशों ने उन्हें भी पीट कर जख्मी कर दिया. चीख-पुकार सुनकर वहां पड़ोसी एकत्र हो गये. आरोप है कि इसके बाद बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी. स्थानीय लोगों व पीड़ित परिवार का आरोप है कि पांच राउंड फायरिंग करने के बाद बदमाश इलाके से भाग गये. स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ तृणमूल नेता व परिवार के अन्य सदस्यों को बशीरहाट उप जिला अस्पताल ले गये. हालांकि, अन्य परिजनों को प्रारंभिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी, लेकिन अब्दुल कादिर मोल्ला की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है