हालत नाजुक, सीने व पीठ में गंंभीर चोट, इलाके में फैली दहशत
संवाददाता, कुलतली.
रविवार की शाम दक्षिण 24 परगना के कुलतली में एक चाय दुकान पर बैठे तृणमूल नेता सलीम पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलायीं और बम फेंके. इस हमले में सलीम गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बतायी जा रही है.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शाम के समय सलीम कुलतली बाजार स्थित एक दुकान पर चाय पी रहे थे. उसी दौरान अचानक पूरे इलाके की बिजली चली गयी. अंधेरे का फायदा उठाते हुए हमलावर मौके पर पहुंचे और कुछ ही क्षणों में गोलियों की तड़तड़ाहट और धमाकों की आवाज से पूरा इलाका दहशत में आ गया. हमले में सलीम के सीने और पीठ पर गंभीर चोटें आयीं. घटना के बाद आसपास के लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि यह एक सुनियोजित हमला था और इसमें कई अपराधी शामिल हो सकते हैं. अधिकारी यह जांच कर रहे हैं कि घटना के पीछे व्यक्तिगत रंजिश थी या राजनीतिक प्रतिशोध.
घायल सलीम का बयान दर्ज कर लिया गया है और प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि व्यस्त बाजार क्षेत्र में इस तरह का भयावह हमला पहले कभी नहीं हुआ. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि अपराधियों की पहचान कर उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा. फिलहाल इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

