खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशपुर ब्लाॅक के सागरडांगा इलाके में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने एक नेता को पीटकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. घायल भाजपा नेता को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल भाजपा नेता का नाम संजय सामंत है. वह सागरडांगा भाजपा शक्ति केंद्र प्रमुख है. भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि संजय पार्टी की एक मीटिंग के बाद वापस अपने घर की ओर लौट रहे थे. इस दौरान तृणमूल नेता बबलू सिंह के नेतृत्व में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उन पर जानलेवा हमला किया. हमले में संजय बुरी तरह से जख्मी हो गये. उन्हें पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. हालत गंभीर होने के कारण उन्हें मेदिनीपुर मेडिकल काॅलेज एंड अस्पताल में स्थानांतरित किया गया. वहीं तृणमूल नेताओं का हमले को लेकर कहना है कि घटना से तृणमूल का कोई सबंध नहीं है. राजनीतिक लाभ के लिये भाजपा तृणमूल को बदनाम कर रही है. घटना के पीछे भाजपा की आपसी गुटबाजी है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

