बारासात. ट्यूटर के पास पढ़ाई करने जाने को लेकर मां की डांट के बाद किशोरी ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. यह दुखद घटना उत्तर 24 परगना जिले के बारासात हासनाबाद शाखा के कदमगाछी स्टेशन के पास हुई. मृतका का नाम साहेना परवीन बताया गया है. पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार परिवार का घर दादपुर पंचायत के मनिकहीरा गांव में है. साहेना परवीन अपने माता-पिता के साथ रहती थी. रविवार सुबह उसे ट्यूटर के पास पढ़ाई के लिए जाना था, लेकिन वह नहीं जाना चाहती थी. इसे लेकर उसकी मां के साथ झगड़ा हुआ था. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उसकी मां ने बेटी को पढ़ाई के लिए न जाने पर फटकार लगायी थी. इसके बाद वह घर छोड़कर चली गयी. बाद में पता चला कि रात करीब 10 बजे किशोरी बारासात हासनाबाद शाखा के दादपुर रेल फाटक और करया कदमगाछी स्टेशन के बीच रेलवे लाइन के पास गयी और चलती ट्रेन के आगे कूद गयी. उसका शरीर क्षत-विक्षत हो गया था. बाद में बारासात जीआरपी ने शव बरामद किया. मामले की जांच शुरू की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

