11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल में स्थापित होगी स्विमिंग अकादमी

बंगाल में खेलों का विकास करने के लिए राज्य सरकार की ओर से कई अकादमी का गठन किया गया है.

संवाददाता, कोलकाता

बंगाल में खेलों का विकास करने के लिए राज्य सरकार की ओर से कई अकादमी का गठन किया गया है. इसी बीच, राज्य सरकार ने यहां तैराकी के प्रति खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए स्विमिंग अकादमी स्थापित करने का फैसला किया है. राज्य सरकार फुटबॉल, टेबल टेनिस और तीरंदाजी के बाद अब स्विमिंग अकादमी शुरू करने जा रही है. बताया गया है कि महानगर के बेलियाघाटा में अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्विमिंग पूल और अकादमी स्थापित की जायेगी. सरकार यहां बुनियादी ढांचे के विकास के माध्यम से राज्य की खेल प्रतिभाओं को खोजना और विकसित करना चाहती है. बताया गया है कि प्रस्तावित स्विमिंग अकादमी में अंतरराष्ट्रीय मानक के ड्रेसिंग रूम, मेडिकल रूम और मीटिंग रूम होंगे. वहीं, उभरते तैराकों को प्रशिक्षण देने के लिए हाइ-प्रोफाइल कोच, सहायक कोच, फिजियो और न्यूट्रिशनिस्ट नियुक्त किये जायेंगे. इस संबंध में राज्य स्विमिंग अकादमी के सीइओ प्रणय मुखर्जी ने कहा कि राज्य के तैराकों की लंबे समय से शिकायत थी कि यहां कोई हाइपरफॉर्मेंस स्विमिंग पूल नहीं है, जबकि दिल्ली और बेंगलुरु में अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्विमिंग पूल हैं. उस कमी को दूर करने के लिए बेलियाघाटा स्विमिंग पूल में राज्य स्विमिंग अकादमी बनायी जा रही है, जहां अंतरराष्ट्रीय मानक प्रबंधन सुनिश्चित किया जायेगा. श्री मुखर्जी ने कहा कि फिलहाल अकादमी में हॉस्टल की सुविधा नहीं होगी. लेकिन भविष्य में इसे आवासीय अकादमी के रूप में विकसित करने की योजना है. गौरतलब है कि उत्तर 24 परगना जिले के खड़दह में राज्य सरकार द्वारा फुटबॉल अकादमी स्थापित किया गया है. वहीं, युवा भारती क्रीड़ांगन में टेबल टेनिस अकादमी और झाड़ग्राम में तीरंदाजी अकादमी है.

विकसित होगा बेलियाघाटा स्विमिंग पुल

राज्य स्विमिंग अकादमी के सीइओ प्रणय मुखर्जी ने बताया कि बेलियाघाटा स्विमिंग पूल में छह लेन के पूल को और बेहतर बनाया जायेगा. साथ ही 25 मीटर के वार्म-अप पूल का निर्माण जल्द ही शुरू होगा. हालांकि यहां डाइविंग की सुविधा है, लेकिन इसे नये सिरे से बनाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel