23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंटाली: 2.66 करोड़ की डकैती के मामले में अब एसटीएफ के कांस्टेबल को किया गया अरेस्ट

इससे पहले गिरोह के गिरफ्तार छह सदस्यों से पूछताछ में कांस्टेबल का नाम आया था सामने

इससे पहले गिरोह के गिरफ्तार छह सदस्यों से पूछताछ में कांस्टेबल का नाम आया था सामने गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर अबतक 71.90 लाख रुपये बरामद कर चुकी है पुलिस कोलकाता. इंटाली इलाके में एक टैक्सी में हुई 2.66 करोड़ रुपये की डकैती के मामले में अब कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के एक कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम मिंटू सरकार है. कोलकाता पुलिस के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट की टीम ने मंगलवार रात उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को बुधवार को सियालदह अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे 28 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस मामले में पहले ही संजीव दास उर्फ पोचा (39), मोहम्मद सरफराज उर्फ सोनू (25), रिजू हाजरा (27), शाहरुख शेख (28), आलमगीर खान (36) और अमीरुद्दीन उर्फ गुज्जर (21) को गिरफ्तार कर चुकी है. इसमें रिजू हाजरा उस कंपनी का कर्मचारी था, जिसके दफ्तर से रुपये लेकर बैंक में जमा कराने के लिए वह निकला था. पुलिस को जांच में पता चला है मिंटू ने ही रुपये के लेनदेन को लेकर जानकारी अन्य आरोपियों को दी थी. अन्य आरोपियों से पूछताछ में एसटीएफ के कांस्टेबल का नाम सामने आया. यह खुलासा हुआ कि रिजू की जानकारी पर ही अन्य आरोपियों ने सारे रुपये लूटने का फैसला लिया. प्राथमिक पूछताछ में जानकारी मिली है कि लूटपाट कैसे किया जाये, किस रास्ते में किस तरीके से उक्त रुपये को लूटा जाये, यह आइडिया मिंटू ने दिया था. इस जानकारी के बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने अबतक विभिन्न ठिकानों से कुल 71 लाख 90 हजार रुपये बरामद किये हैं. शेष राशि का कुछ हिस्सा मिंटू के कब्जे में होने का अनुमान लगाया जा रहा है. मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) रूपेश कुमार ने बताया कि मिंटू सरकार से पूछताछ में कुछ और जानकारी मिलने की उम्मीद है. क्या है मामला पांच मई को दो व्यक्ति इंटाली इलाके में स्थित फॉरेक्स एक्सचेंज एजेंसी के कार्यालय से 2.66 करोड़ रुपये नकद राशि लेकर एक टैक्सी में सवार हुए थे. टैक्सी के आगे बढ़ते ही दो अनजान युवक फिर टैक्सी में सवार हुए और कुछ दूर जाकर रुपये लूटकर फरार हो गये. सात लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel