कोलकाता. नकली आर्म्स लाइसेंस बनाने वाले मुख्य आरोपी को कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) टीम ने बिहार के सासाराम जिले से गिरफ्तार किया है. पकड़े गये शातिर का नाम हीरामणि सिंह बताया गया है. मंगलवार को उसे कोलकाता लाकर बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर आरोपी को 24 अक्तूबर तक एसटीएफ हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया. कुछ दिन पहले एसटीएफ टीम ने नकली आर्म्स लाइसेंस लेकर कोलकाता के एक ज्वेलरी कंपनी के विभिन्न शोरूम में सुरक्षा गार्ड की नौकरी कर रहे सात लोगों को गिरफ्तार किया था. इनसे पूछताछ में पता चला कि इन लोगों ने हथियार रखने का फर्जी लाइसेंस बिहार में एक शख्स से बनवाया था. इसके बाद एसटीएफ को सासाराम के निवासी हीरामणि सिंह का पता चला. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसके साथ गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं, एसटीएफ की टीम इसका भी पता लगा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

