कोलकाता. दुर्गापूजा दर्शनार्थियों के लिए राहत भरी खबर है. उपनगरीय इलाकों से कोलकाता आने वाले दर्शनार्थियों को सहूलियत देने के लिए कोलकाता मेट्रो रेलवे ने ब्लू और ग्रीन लाइन पर पूरी रात ट्रेन चलाने का फैसला किया है. दुर्गापूजा के दौरान ब्लू, ग्रीन, पर्पल और येलो लाइन पर विशेष मेट्रो सेवाएं संचालित करने की योजना है.
ब्लू लाइन
सप्तमी, अष्टमी और नवमी (सोमवार, मंगलवार और बुधवार) को 29 व 30 सितंबर और एक अक्तूबर को 246 ट्रेनें चलेंगी. दोपहर एक बजे से भोर चार बजे तक ट्रेनें चलेंगी. दशमी (गुरुवार) यानी दो अक्तूबर को 132 ट्रेनें चलेंगी. आठ मिनट के अंतराल में मेट्रो सेवा दोपहर एक बजे से शुरू होकर रात 10 बजे तक उपलब्ध रहेगी.ग्रीन लाइन
सप्तमी (सोमवार), अष्टमी (मंगलवार) और नवमी (बुधवार) को 192 ट्रेनें चलेंगी. आठ मिनट के अंतराल पर दोपहर 1:30 बजे से अगली सुबह 4:18 बजे तक ट्रेनें उपलब्ध रहेंगी. दशमी को 74 ट्रेनें चलेंगी. 15 मिनट के अंतराल पर दोपहर 1:30 बजे से रात 10:32 बजे तक सेवा उपलब्ध रहेगी.येलो लाइन
सप्तमी (सोमवार), अष्टमी (मंगलवार) और नवमी (बुधवार) को 62 ट्रेनें चलेंगी और 15 मिनट के अंतराल पर ट्रेनें शाम तीन बजे से रात 10:50 बजे के बीच चलेंगी. दशमी को 50 ट्रेनें शाम तीन बजे से रात 9.20 बजे तक 15 मिनट के अंतराल पर चलेंगी. वहीं, पर्पल लाइन पर दशमी तक रोजाना 38 ट्रेनें चलेंगी और 25 मिनट के अंतराल पर शाम तीन बजे से रात 10:55 बजे तक ट्रेनें उपलब्ध रहेंगी, जबकि दो अक्तूबर (गुरुवार) तक ऑरेंज लाइन पर कोई मेट्रो सेवा उपलब्ध नहीं होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

