बशीरहाट. मिनाखां थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुईं दो सड़क दुर्घटनाओं में छह माध्यमिक परीक्षार्थी घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, मिनाखां निवासी व बामनपुकुर हाई स्कूल की दो छात्राएं टोटो से अपने परीक्षा केंद्र धुतरदह कल्याण परिषद हाई स्कूल जा रही थीं. बाबूरहाट इलाके में विपरित दिशा से आ रही बाइक और टोटो में आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी. टोटो पलट गया, जिससे दोनों छात्राएं घायल हो गयीं. उन्हें पहले मिनाखां अस्पताल ले जाया गया. वहां से कोलकाता के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. वहीं, चैताल पल्लीमंगल हाई स्कूल की छात्राओं का केंद्र मिनाखां जतिन्द्रनाथ गर्ल्स स्कूल में पड़ा था. परीक्षा खत्म होने के बाद कई छात्राएं टोटो से घर लौट रही थीं. इस दौरान बसंती राजमार्ग पर मीनाखां पंचायत कार्यालय के पास ही टोटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इसमें चार छात्राएं जख्मी हो गयीं. उनके नाम कल्याणी नस्कर, कृष्णा मंडल, सुमिता मंडल, बैशाखी पांडा हैं. चारों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है